Advertisement

बाइक का काफिला, मोहल्ले में पथराव और भगदड़... कानपुर में 5 दिन पहले जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर की गुंडई, VIDEO

Kanpur News: हिस्ट्रीशीटर 5 दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया है. लेकिन बाहर आते ही उसने फिर से गुंडई करनी शुरू कर दी. जिसकी झलक सीसीटीवी में कैद हो गई.

कानपुर: बाइक रैली पर हमला कानपुर: बाइक रैली पर हमला
सिमर चावला
  • कानपुर ,
  • 29 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

यूपी के कानपुर में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वो गैंग बनाकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें बाइकर्स का गैंग एक मोहल्ले में बवाल काट रहा है. दर्जनों बाइकों से अपने साथियों संग आए हिस्ट्रीशीटर ने मोहल्ले में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की. फिलहाल, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.  

Advertisement

बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर 5 दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया है. लेकिन बाहर आते ही उसने फिर से गुंडई करनी शुरू कर दी. जिसकी झलक सीसीटीवी में कैद हो गई. वह दर्जनों बाइकों से एक मोहल्ले में दाखिल होता है और फिर जमकर तोड़फोड़ करता है. दूसरी तरफ भी बाइक से लोग आ रहे थे. दोनों में रास्ते में भिड़ंत हो गई. इससे मौके पर अफरातफरी फैल गई. पत्थरबाजी में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. 
 
जानकारी के मुताबिक, हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर और उसके साथियों ने एक पार्टी की रैली में शामिल होने जा रहे युवकों पर पथराव किया. जिससे मौके पर हड़कंप मच गया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. बाइक से कई सारे युवक जा रहे थे तभी आगे मोड़ पर वो पथराव शुरू कर देते हैं. जिससे भगदड़ मच जाती है. इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ लोग भी चोटिल हुए हैं.

Advertisement

पुलिस की मानें तो रैली में शामिल होने जा रहे व्यक्ति से हिस्ट्रीशीटर की पुरानी रंजिश थी. आपसी रंजिश में मोहल्ले में ये विवाद हुआ है. फिलहाल, आरोपी पर केस दर्ज कर लिया गया है. 

बर्रा थाना क्षेत्र स्थित जरौली फेस वन निवासी पीड़ित अलोक कुमार के आरोपों के मुताबिक वह अपने साथियों के साथ पार्टी की रैली में शामिल होने जा ही रहे थे कि इसी दौरान रास्ते में हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर अपने साथियों अर्पित ठाकुर, शिवांग ठाकुर, अजय भदोरिया, टोबो तिवारी, साहिल सोनकर, गौतम मोगा के साथ मिलकर उनसे गाली गलौज करने लगा. विरोध करने पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने रैली पर पथराव कर दिया, जिसकी वजह से रैली में भगदड़ मच गई और कई लोग घायल हो गए. 

मामले में एडीसीपी अंकित शर्मा ने बताया कि अजय ठाकुर का पीड़ित पक्ष से पुराना विवाद है. जरौली फेस वन में अजय ठाकुर नाम के अपराधी ने रैली पर पथराव किया है. एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement