
कानपुर में मनचलों ने स्कूल से लौट रही छात्रा का दुपट्टा खींचा और साथ ले गए. घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. छात्रा अपनी सहेली के साथ स्कूल से वापस घर लौट रही थी. तभी स्कूटी पर सवार तीन मनचले छात्रा के पास से गुजरे और उसका दुपट्टा खींच ले गए. घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस का कहना है कि वीडियो में नजर आ रही स्कूटी की पहचान और बाइक सवारों की पहचान की जा रही है. जल्द ही आरोपी लड़कों को गिरफ्तार किया जाएगा.
दरअसल, मामला कानपुर के पनकी इलाके का है. घटना का जो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है स्कूल की छुट्टी होने के बाद छात्राएं अपने घर की तरफ जा रही हैं. सड़क किनारे चल रहीं दो छात्राओं के पास से स्कूटी पर सवार तीन युवक निकलते हैं. तभी स्कूटी के सबसे पीछे बैठा लड़का सड़क किनार चल रही छात्रा का दुपट्टा छीन लेता है और तीनों युवक वहां से भाग निकलते हैं.
घटना होते ही छात्राएं रुक जाती हैं. उनके पास दूसरी छात्राएं भी आ जाती हैं. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. वायरल वीडियो पनकी थाना पुलिस को भी मिला है. पुलिस का कहना है कि छात्रा का दुपट्टा खींच कर ले जाने वाले मनचलों की पहचान की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
देखें वीडियो...
जल्द किया जाएगा आरोपियों को गिरफ्तार
कानपुर एडीसीपी का कहना है कि पुलिस ने अपनी ओर से इस मामले में एफआईआर दर्ज की है. आरोपियों की पहचान की जा रही है. जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यूपी में चल रहा है एंटी रोमियो अभियान फिर भी नतीजा सिफर
एक ओर यूपी में एंटी रोमियो अभियान चलाया जा रहा है फिर भी लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. यूपी डीजीपी के आदेश पर स्कूलों के बाहर स्टूडेंट्स की सुरक्षा को लेकर पुलिस को सख्त आदेश भी जारी हैं. ऐसे में इस तरह की घटनाएं होना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही हैं.