Advertisement

Saharanpur: बसंत पंचमी के दिन युवक की चाइनीज मांझे से कटी गर्दन, हुई दर्दनाक मौत

सहारनपुर में चाइनीज मांझे से एक बाइक सवार युवक की गर्दन कटने से दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अतुल ऑफिस के काम से जा रहा था शारदा नगर पुल पर जाते समय रास्ते में उसके गले में मांझा फंस गया और उसकी गर्दन कट गई. खून से लथपथ अतुल को  जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया.

चाइनीज माझें से गर्दन कटने से बाइक सवार युवक की मौत चाइनीज माझें से गर्दन कटने से बाइक सवार युवक की मौत
राहुल कुमार
  • सहारनपुर,
  • 14 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां चाइनीज मांझे से एक बाइक सवार युवक की गर्दन कट गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

मृतक की पहचान अतुल शर्मा (34) के युवक के तौर पर हुई है जो शारदा नगर के पास का रहने वाला है.  बताया जा रहा है सुबह के समय अतुल ऑफिस के काम से जा रहा था शारदा नगर पुल पर जाते समय रास्ते में उसके गले में मांझा फंस गया और उसकी गर्दन कट गई. खून से लथपथ अतुल को  जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया.

Advertisement

किलर बना चाइनीज मांझा... MP और गुजरात में पिता के साथ बाइक पर बैठे 7 और 4 साल के बच्चों की गर्दन कटने से मौत

चाइनीज मांझे से कटी गर्दन हुई दर्दनाक मौत

इस दर्दनका खबर के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. एसपी सिटी अभिमन्यु मलिक ने बताया कि अतुल शर्मा नाम के युवक की चाइनीज मांझे से गर्दन कट गई और उसकी मौत हो गई. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि टू व्हीलर चलाने वालों से अनुरोध है कि वो सावधानी से चलाएं. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

बता दें, एक जनवरी से सहारनपुर में चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान चल रहा है. पुलिस अब तक कई दुकानदारों को गिरफ्तार भी कर चुकी है. शहर में एक जागरुकता रैली भी निकली गई थी जिसमें इस बात पर जोर दिया गया था कि बसंत पंचमी पर कोई भी चाइनीज मांझे से पतंग ना उड़ाए. बावजूद इसके चाइनीज मांझे बिका और एक युवक की मौत हो गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement