Advertisement

Deoria: महंगे शौक पूरा करने के लिए बने बाइक चोर, हाईस्कूल के छात्र समेत 3 युवक चढ़े पुलिस के हत्थे

देवरिया पुलिस ने इंटर स्टेट बाइक चोर गैंग के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इसमें दो नाबालिग हैं और हाईस्कूल के छात्र हैं. यह सभी बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं.

देवरिया: आरोपियों के पास से चोरी की बाइक बरामद देवरिया: आरोपियों के पास से चोरी की बाइक बरामद
राम प्रताप सिंह
  • देवरिया ,
  • 03 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस ने इंटर स्टेट बाइक चोर गैंग के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इसमें दो नाबालिग हैं और हाईस्कूल के छात्र हैं. यह सभी बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने तीनों को उस समय पकड़ा जब ये चोरी की बाइक से कहीं जा रहे थे. कागज मांगने पर ये लोग उसे नहीं दिखा सके. पुलिस ने जब ई-चालान ऐप के माध्यम से बाइक की जानकारी की तो पता चला कि गोपालगंज के थाना हथुआ में इसके सम्बंध में चोरी का मुकदमा दर्ज है. 

Advertisement

जिसपर कड़ाई से पूछताछ करने पर एक नाबालिग की निशानदेही पर पुलिस ने इनके पास से चोरी की अन्य 5 बाइक बरामद कीं. यानी कुल 6 चोरी की बाइकों को बरामद किया गया. जिसमें से चार के सम्बंध में अभियोग पंजीकृत था. दो अन्य बाइकों की जानकारी जुटाने में पुलिस लगी हुई है. 

पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए बाइक की चोरी करते थे और उनको कम दाम पर बिहार में ही बेच देते थे. हालांकि, इस बार वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए.  

दरअसल, थाना श्रीरामपुर पुलिस द्वारा बिहार बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान तीन लोग एक बाइक से जाते दिखे. रोकने पर भागने का प्रयास करने लगे. लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. पूछने पर अभियुक्त गाड़ी के कागज नहीं दिखा पाए. ई-चालान ऐप से चेक करने पर पता चला कि गाड़ी नंबर BR29AP4362 चोरी की है. इसके सम्बन्ध में गोपालगंज के थाना हथुआ में चोरी का मुकदमा दर्ज है. 

Advertisement

ऐसे में जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो पकड़े गए तीनों लड़कों ने सबकुछ उगल दिया. फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले में एडिशनल एसपी भीम कुमार गौतम ने बताया कि थाना श्रीरामपुर पुलिस द्वारा अंतर राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो बाल अपचारी सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. उनके कब्जे से चोरी की कुल 6 मोटरसाइकिलें  बरामद की गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement