Advertisement

बच्चों से भरी स्कूली वैन पर सरेआम फायरिंग कर भागे बाइक सवार, यूपी के अमरोहा में खौफनाक वारदात

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक स्कूल वैन पर फायरिंग का मामला सामने आया है. बाइक सवार बदमाश स्कूल वैन पर सरेआम फायरिंग कर भाग निकले और चारों ओर चीख पुकार मच गई.

स्कूली वैन पर बदमाशों ने बरसाई गोलियां स्कूली वैन पर बदमाशों ने बरसाई गोलियां
बी एस आर्य
  • अमरोहा,
  • 25 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में बाइक सवार बदमाशों ने एक स्कूल की वैन पर फायरिंग कर दी है. वैन चालक ने बताया कि तीन  बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिससे बच्चों में चीख-पुकार मच गई. हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और वैन को थाने ले जाया गया है.  बताया जा रहा है कि ये स्कूल एक भाजपा नेता का है. 

Advertisement

पुलिस स्कूली वैन की जांच में जुटी है और ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और हर पहलू जांच की जा रही है.

घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है और स्कूल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इधर, भाजपा नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह ने घटना की निंदा की है और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मामले की जांच जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement