Advertisement

BJP और RLD गठबंधन की बातचीत अंतिम दौर में, जानिए कितनी सीटों पर बनेगी बात 

लोकसभा चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है. इससे पहले भाजपा ने भी अपनी अंतिम चरण की तैयारियां शुरू कर दी है. यूपी में आरएलडी के साथ गठबंधन को लेकर चल रही बातचीत अंतिम दौर में पहुंच चुकी है. इस मामले में एनडीए के सहयोगी दल के नेता ओपी राजभर ने कहा कि यूपी में एनडीए सभी 80 सीटें जीतने जा रहा है. 

आरएलडी सुप्रीमो जयंत चौधरी. आरएलडी सुप्रीमो जयंत चौधरी.
हिमांशु मिश्रा/अभिषेक मिश्रा
  • लखनऊ ,
  • 08 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

बीजेपी और राष्ट्रीय लोक दल यानी आरएलडी के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत अंतिम दौर में चल रही है. जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी ने लोकसभा चुनाव के लिए 4 सीटें मांगी हैं, जबकि बीजेपी ने दो सीट का ऑफर दिया है. इसके पीछे बीजेपी का तर्क है कि 2019 में आरएलडी ने सपा-बीएसपी गठबंधन में सिर्फ तीन सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें मथुरा, बागपत और मुजफ्फरनगर शामिल थे. 

Advertisement

लिहाजा, माना जा रहा है कि 2+1 सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बात बन सकती है. RLD को लोकसभा की 2 और राज्यसभा की 1 सीट भाजपा दे सकती है. 

राजभर बोले- एनडीए जीतेगा 80 में से 80 सीटें 

आज तक के सर्वे पर एनडीए पार्टनर ओपी राजभर ने कहा कि यूपी की 80 सीटों में से एनडीए के खाते में 72 से आगे जीत का आंकड़ा जाएगा. जब 12 तारीख को आरएलडी शामिल होगी, तो उसको मिलाकर यूपी की 80 में से 80 सीटें एनडीए जीतेगी, इसमें कोई शक नहीं है. 

आरएलडी के आने पर कहा कि उनका आना तय है. पीएम मोदी के नेतृत्व के साथ सभी सहयोगी दल मिलकर आगे बढ़ रहे हैं. एनडीए उत्तर प्रदेश में 80 सीट जीतने जा रही है. इसमें सभी सहयोगियों का साथ भी शामिल होगा.

Advertisement

अपनी सीट शेयरिंग पर कहा कि हमने तीन सीट की मांग की है और हमें उम्मीद है कि बीजेपी इसे सुनेगी.हम हर हालत में अपने सिंबल पर ही लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे, आपसी बातचीत के साथ चुनाव में आगे बढ़ा जाएगा.

अखिलेश यादव बोले- हमारे साथ है RLD  

उधर, सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि आरएलडी के बीजेपी के साथ गठबंधन की अफवाह चला रही है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. आरएलडी हमारे साथ है और आगे चुनाव में भी हमारे साथ रहेगी. हम लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी को हराएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement