Advertisement

UP में बीजेपी ने 70 नए जिलाध्यक्षों का किया ऐलान, सवर्णों का बोलबाला, OBC चेहरों को भी तरजीह

उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने 70 जिलों के लिए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है जिसमें सवर्णों की संख्या सबसे ज्यादा है. हालांकि इसमें ओबीसी को भी तरजीह दी गई है. 55 फीसदी से ज्यादा सवर्ण जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष बनाए गए हैं जबकि लगभग 35 फीसदी ओबीसी और 10 फीसदी दलित नेताओं का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

यूपी बीजेपी में 70 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति यूपी बीजेपी में 70 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 16 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अभी दो साल बाकी हैं लेकिन सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने 2027 के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश के 70 जिलों में बीजेपी ने जिलाध्यक्षों की नियुक्ति भी कर दी है.

बीजेपी जिलाध्यक्षों की जो नई सूची जारी की गई है उसमें सवर्णों का बोलबाला नजर आ रहा है. लगभग 55 फीसदी से ज्यादा सवर्ण जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष बनाए गए हैं जबकि लगभग 35 फीसदी ओबीसी और 10 फीसदी दलित नेताओं का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

Advertisement

सांसद और बीजेपी यूपी के प्रभारी महेंद्र नाथ पांडेय ने नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर कहा कि अभी 28 जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष बनाए जाने बाकी हैं. महेंद्र पांडे ने कहा कि पहली लिस्ट में ही ओबीसी और दलितों का प्रतिनिधित्व बढ़ाया गया है. बचे हुए 28 लोगों में सबसे ज्यादा ओबीसी दलित और महिलाओं की ही भागीदारी होगी.

70 जिला इकाइयों में नियुक्ति

उन्होंने कहा, संगठन में अभी जिला अध्यक्षों का चुनाव हुआ है जिसमें आज 70 जिला इकाइयों में जिला अध्यक्ष घोषित किए गए हैं. सीतापुर से राजेश शुक्ला और ललितपुर में हरीश चंद्र प्रजापति को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.

हालांकि 11 जिले अभी ऐसे हैं जहां उपचुनाव के चलते जिला अध्यक्ष का चुनाव नहीं हुआ है. 70 में OBC से 25 ,अनुसूचित जाति के 6, 5 महिलाएं, सामान्य वर्ग से 39 जिला अध्यक्ष चुने गए हैं जबकि 26 नेताओं को बतौर जिला अध्यक्ष रिपीट किया गया है. बता दें कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी, राज्य चुनाव प्रभारी महेंद्रनाथ पांडेय के संसदीय क्षेत्र चंदौली और डिप्टी सीएम केशव मौर्य के गृह जिले कौशांबी में जिलाध्यक्ष की नियुक्ति अभी नहीं की गई है.

Advertisement

कहां किसे मिली जिम्मेदारी

यूपी की राजधानी लखनऊ में विजय मौर्य को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है जबकि लखनऊ महानगर में आनंद द्विवेदी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीं वाराणसी महानगर में अध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रदीप अग्रहरि को दी गई है. वहीं गोरखपुर जिले का अध्यक्ष जनार्दन तिवारी को बनाया गया है जबकि गोरखपुर महानगर की जिम्मेदारी देवेश श्रीवास्तव को मिली है. 

आगरा जिले का अध्यक्ष प्रशांत पौनिया को नियुक्त किया गया है वहीं आगरा महानगर की जिम्मेदारी राजकुमार गुप्ता को मिली है. गाजियाबाद जिले की जिम्मेदारी चैनपाल सिंह को मिली है जबकि गाजियाबाद महानगर का अध्यक्ष मयंक गोयल को नियुक्त किया गया है.

वहीं बात अगर कानपुर जिले की करें तो अनिल दीक्षित को कानपुर महानगर उत्तर, शिवराम सिंह चौहान को कानपुर महानगर दक्षिण, रेणुका सचान को कानपुर देहात, और उपेद्र पासवान को कानपुर ग्रामीण की जिम्मेदारी दी गई है. 

सीएम योगी ने दी बधाई

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश में अपनी संगठनात्मक ढांचे को छह क्षेत्रों में विभाजित किया है जिसमें काशी, गोरखपुर, अवध, कानपुर-बुंदेलखंड, ब्रज, और पश्चिम क्षेत्र शामिल है. इसके जरिए पार्टी कुल 98 संगठनात्मक जिला इकाइयों को कवर करती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को बधाई दी है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement