Advertisement

UP: भाजपा बूथ अध्यक्ष की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या, बाइक पर सवार होकर आए थे हमलावर

यूपी के सुल्तानपुर में बीजेपी बूथ अध्यक्ष पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. बाइक पर सवार होकर आए 6 हमलावरों ने बूध अध्यक्ष को लाठियों से पीटा, जिसमें बीजेपी नेता की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश जारी है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 19 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बूथ अध्यक्ष की पीट-पीटकर हत्या होने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

इलाके के पुलिस अधीक्षक (SP) इलामारन ने बताया कि घटना मंगलवार की है. 6 हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे. हमले के बाद भाजपा बूथ अध्यक्ष दिनेश सिंह (40) को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

बिहार: लाठीचार्ज में हो गई थी BJP नेता की मौत
बता दें कि उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य बिहार में भी इससे मिलता-जुलता मामला सामने आया था, जिसमें प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज के बाद एक बीजेपी नेता की मौत हो गई थी. दरअसल, भाजपा ने विधानसभा मार्च का कार्यक्रम आयोजित किया था. गांधी मैदान से बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी आगे बढ़ रहे थे तो उन्हें जेपी गोलम्बर के पास प्रशासन ने रोकने का प्रयास किया. लेकिन प्रदर्शन कारी नहीं माने और आगे बढ़ते गए.

बैरिकेड तोड़ते ही शुरू हो गया था लाठीचार्ज

इसके बाद डाकबंगला चौराहा पर प्रशासन ने फिर नाकेबंदी कर रोकने को कोशिश की. लेकिन प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ दिया. इस घटना के बाद डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया. बीजेपी का दावा है कि इसी लाठीचार्ज में बीजेपी नेता विजय कुमार की मौत हो गई. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

BJP नेता के बेटे पर बम से हुआ था हमला

बीजेपी नेता पर हमले का एक केस अप्रैल 2023 में प्रयागराज में भी सामने आया था. यहां रात के समय बीजेपी की महिला नेता के बेटे पर बम से जानलेवा हमला किया गया था. हमलावरों ने महिला नेता के बेटे की कार पर दो बम फेंके थे. हमले में कार क्षतिग्रस्त हो गई थी. गनीमत यह रही कि सफारी कार में बैठे महिला नेता के पुत्र और उसके साथी की जान बच गई थी. बमबाजी का वीडियो भी सामने आया था. बमबाजी की यह घटना प्रयागराज के झूसी इलाके की आवास विकास कॉलोनी में हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement