Advertisement

केंद्रीय मंत्री भी नहीं बचा पाए अपने क्षेत्र में BJP प्रत्याशी की हार, पार्टी के बागी ने कर दिया दबदबा कायम

UP Nikay Chunav 2023: जलेसर नगर पालिका पर केंद्रीय मंत्री की साख दांव पर लगी हुई थी और उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट भी मांगे थे. लेकिन इसके उलट बागी तेवर अपनाए गौरी वर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी इंदुवाला शाक्य को लगभग 500 वोटों से शिकस्त देकर जलेसर नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर कब्ज़ा कर लिया. 

BJP कैंडिडेट इंदुवाला कुशवाह के साथ वोट मांगते केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल. (फाइल) BJP कैंडिडेट इंदुवाला कुशवाह के साथ वोट मांगते केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल. (फाइल)
aajtak.in
  • एटा ,
  • 15 मई 2023,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी के बड़े बड़े दिग्गज भी अपनी पार्टी के प्रत्याशियों की हार नहीं बचा सके. एटा निकाय चुनाव में जलेसर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी इंदुवाला कुशवाह को उनकी पार्टी के ही बागी प्रत्याशी गौरी वर्मा ने हरा दिया. एटा की जलेसर तहसील केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के संसदीय क्षेत्र में आती है. जलेसर नगर पालिका पर केंद्रीय मंत्री की साख दांव पर लगी हुई थी और उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट भी मांगे थे. लेकिन इसके उलट बागी तेवर अपनाए गौरी वर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी इंदुवाला शाक्य को लगभग 500 वोटों से शिकस्त देकर जलेसर नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर कब्ज़ा कर लिया. 

Advertisement

शुरू से ही जीत की मजबूत दावेदार थी बीजेपी

निकाय चुनाव अपने चरम पर आने से पूर्व ही बीजेपी प्रत्याशी इंदुवाला शाक्य एक मजबूत और विनिंग प्रत्याशी के रूप में देखा जा रहा था और उससे भी बड़ी बात थी क़ि बीजेपी प्रत्याशी भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल की पहली पसंद थीं. यही वजह थी कि इंदुवाला शाक्य टिकट की रेस में सबसे आगे थीं और टिकट पाने में कामयाब भी रहीं.

UP निकाय चुनाव: बृजेश पाठक, नंदी, बृजभूषण, दिनेश ...BJP के वो दिग्गज जिनके इलाके में नहीं खिल पाया कमल

जलेसर नगर पालिका अध्यक्ष  सीट के लिए इंदुवाला के साथ बीजेपी की गौरी वर्मा ने भी बीजेपी से टिकट मांगा था. लेकिन बीजेपी ने गौरी वर्मा को तरजीह न देते हुए इंदुवाला को टिकट थमा दिया. अपना टिकट कटने से नाराज गौरी वर्मा ने बगावती तेवर अपनाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नॉमिनेशन कर बीजेपी खेमे में हलचल बड़ा दी. 

Advertisement

निर्दलीय प्रत्याशी ने रोक दिया BJP का विजय रथ

जलेसर नगर पालिका सीट शुरू से ही बीजेपी के खाते में मानी जा रही थी. निर्दलीय प्रत्याशी गौरी वर्मा की मुकाबले में ही गिनती नहीं हो रही थी. लेकिन मतगणना स्थल पर जब काउंटिंग शुरू हुई तो कभी इंदुवाला और कभी गौरी वर्मा के आगे होने से दोनों ओर के समर्थकों की धड़कनें तेज हो रही थीं. लेकिन अंतिम दो चक्र में गौरी वर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी से बढ़त बनाते हुए जलेसर में बीजेपी का विजय रथ रोक कर सबको चौंका दिया. यूपी: अमेठी से गोरखपुर तक बीजेपी के मुस्लिम उम्मीदवारों ने मनवा लिया लोहा

(रिपोर्ट: देवेश पाल सिंह)

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement