Advertisement

'लगता है टोयोटा की कार क्योटो देखने आई थी', जेपी नड्डा की पत्नी की फॉर्च्यूनर वाराणसी से मिलने पर अखिलेश का तंज

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की फॉर्च्यूनर गाड़ी वाराणसी से बरामद कर ली गई है. उसे नागालैंड भेजने की तैयारी थी. इसको लेकर अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि लगता है कि टोयोटा की कार क्योटो देखने आई थी.

जेपी नड्डा की कार बरामद होने पर अखिलेश का तंज जेपी नड्डा की कार बरामद होने पर अखिलेश का तंज
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 07 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की पत्नी की जो फॉर्च्यूनर गाड़ी पिछले महीने से चोरी हुई थी, उसे वाराणसी से बरामद कर लिया गया है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी की कानून-व्यवस्था पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि लगता है टोयोटा की कार क्योटो देखने आई थी.  

Advertisement

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लिखा, "लगता है टोयोटा की कार क्योटो देखने आई थी या फिर यूपी की भाजपा सरकार की अपराध के खिलाफ ‘जीरो हो चुकी जीरो टॉलरेंस’ पॉलिसी चोरों-अपराधियों को ज्यादा माफिक आती है और उप्र का भाजपा सरकार का शासन-प्रशासन उन्हें अपना घर-आंगन सा लगता है." 

जेपी नड्डा की पत्नी की यह फॉर्च्यूनर गाड़ी 19 मार्च को दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से चोरी हुई थी. ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज की थी और इसके बाद पुलिस ने कार की खोज के लिए बड़ा अभियान चलाया था.  

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की फॉर्च्यूनर कार चोरी, सर्विस सेंटर लेकर गया था ड्राइवर

19 मार्च को चोरी हुई थी फॉर्च्यूनर 

इस मामले में ड्राइवर जोगिंदर ने शिकायत में बताया कि 19 मार्च की दोपहर करीब 3 बजे उसने गाड़ी सर्विस सेंटर पर खड़ी की थी और खाना खाने के लिए घर चला गया था, लेकिन जब वह वापस आया तो गाड़ी गायब थी. पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, फॉर्च्यूनर को आखिरी बार गुरुग्राम की ओर जाते देखा गया था. 

Advertisement

दिल्ली से चोरी हुई नड्डा की पत्नी की फॉर्च्यूनर वाराणसी में मिली, नागालैंड भेजने की थी तैयारी

चोरी करने क्रेटा से आए थे चोर 

पुलिस के मुताबिक, बड़कल के रहने वाले शाहिद और शिवांग त्रिपाठी को इस एसयूवी की चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी क्रेटा कार में सवार होकर कार चोरी करने आए थे. बडकल ले जाकर इन्होंने फॉर्च्यूनर की नंबर प्लेट बदली फिर ये अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, बरेली, सीतापुर, लखनऊ होते हुए वाराणसी पहुंचे. आरोपी कार को नागालैंड भेजने की फिराक में थे और इसे डिमांड के बाद चुराया गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement