Advertisement

'CM योगी की बदौलत 30 सीट जीत पाई बीजेपी, नहीं तो...', गाजीपुर से चुनाव जीते सपा सांसद अफजाल अंसारी बोले

अफजाल अंसारी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी की बदौलत प्रदेश में बीजेपी की 30 सीटें आई हैं, उन्होंने मेहनत ना की होती तो ये संख्या और भी घट जाती.

सपा सांसद अफजाल अंसारी सपा सांसद अफजाल अंसारी
विनय कुमार सिंह
  • गाजीपुर ,
  • 11 जून 2024,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

यूपी की गाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीते सपा के अफजाल अंसारी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी की बदौलत प्रदेश में बीजेपी की 30 सीटें आई हैं, उन्होंने मेहनत ना की होती तो ये संख्या और भी घट जाती. अफजाल ने कहा कि पीएम मोदी का जादू खत्म हो गया है. योगी आदित्यनाथ ने यूपी में बीजेपी को संभाल लिया. 

Advertisement

मीडिया से बात करते हुए सपा के नवनिर्वाचित सांसद अफजाल अंसारी ने कहा- 'मोदी जी का जादू खत्म हो चुका है. योगी आदित्यनाथ ने यूपी संभाल लिया. मोदी तो बनारस से सटी तीनों सीट हार गए. अंतिम चरण में योगी के प्रयास से बनारस जीते. योगी मजबूती से ना लगते तो मोदी हार जाते. 

यह भी पढ़ें: Ghazipur Election Result: गाजीपुर में अफजाल अंसारी की जीत, बीजेपी के पारसनाथ राय को दी शिकस्त

बकौल अफजाल- यूपी मे बीजेपी को 30 सीटें योगी आदित्यनाथ के चेहरे, प्रयास और मेहनत के चलते मिली हैं. मात्र तीन सीटें बीजेपी के समीकरण और मोदी जी के चेहरे पर मिली. अब मोदी फैक्टर नहीं काम कर रहा. 

अफजाल ने की योगी की तारीफ!

दरअसल, अफजाल अंसारी अपने मोहम्दाबाद स्थित फाटक (आवास) पर मीडिया से रूबरू हुए थे. इस दौरान जब उनसे यूपी में बीजेपी के प्रदर्शन पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की जितनी भी सीटें आई हैं वो सब योगी जी की वजह से आई हैं. मोदी जी सिर्फ अपने गठबंधन को तीन सीट जितवा सके. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: मनोज सिन्हा के करीबी, पहली बार लड़ रहे चुनाव... जानिए कौन हैं पारस नाथ राय जिन्हें BJP ने अफजाल अंसारी के खिलाफ दिया टिकट

अफजाल ने कहा कि मोदी जी तो बनारस से सटी तीनों सीटे चंदौली, गाजीपुर और मछली शहर हार गए हैं. चुनाव के अंतिम चरण में योगी आदित्यनाथ के प्रयास से थोड़ी बहुत सफलता मिली है. इसी के चलते मोदी बनारस से जीते. योगी अगर मजबूती से ना लगते तो मोदी खुद चुनाव हार जाते.  

यूपी में सपा को मिली सबसे ज्यादा सीटें 

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम सामने आ चुका है. यूपी की कुल 80 सीटों में से सपा ने 37 पर जीत दर्ज की है. जबकि, बीजेपी को 33 सीटें मिली हैं. वहीं, कांग्रेस को 6 सीट, रालोद को 2 सीट, आजाद समाज पार्टी और अपना दल (एस) को एक-एक सीट हासिल हुई है. मायावती की पार्टी बसपा का खाता नहीं खुला है.

गाजीपुर में फिर जीते अफजाल 

गौरतलब है कि गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अफजाल अंसारी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पारसनाथ राय को पराजित कर बड़ी जीत हासिल की है. अफजाल अंसारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के पारसनाथ राय को 1,24,861 मतों के अंतर से हराया है. अफजाल को 5,39,912 वोट मिले, जबकि राय को 4,15,051 मत मिले. वहीं, बसपा के उमेश कुमार सिंह को 1,64,964 मत से संतोष करना पड़ा. वह तीसरे नंबर पर रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement