Advertisement

BJP नेता और यूपी किन्नर बोर्ड की अध्यक्ष सोनम किन्नर ने वापस किए गनर, ये है वजह

भाजपा नेता और यूपी किन्नर बोर्ड की अध्यक्ष सोनम चिश्ती किन्नर ने अपने दोनों गनमैन वापस कर दिए हैं। प्रमुख गृह सचिव को लिखे पत्र में सोनम किन्नर ने लिखा है कि महाकुंभ की व्यवस्थाओं को देखते हुए वह अपने दोनों सुरक्षाकर्मियों को वापस कर रही हैं, जो उनकी सुरक्षा में उनके साथ हैं.

 सोनम किन्नर (फाइल फोटो). सोनम किन्नर (फाइल फोटो).
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 31 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश किन्नर बोर्ड की अध्यक्ष सोनम किन्नर चिश्ती ने अपने दोनों गनर वापस कर दिए हैं. इस संबंध में उन्होंने प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखा है. पत्र में सोनम किन्नर ने बताया कि आगामी महाकुंभ के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह निर्णय लिया है. 

सोनम किन्नर ने इस कदम को प्रशासनिक सहयोग और महाकुंभ में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की पहल के रूप में बताया है. हालांकि, उनके इस निर्णय ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा को जन्म दिया है. यह पहला मौका नहीं है जब सोनम किन्नर का असंतोष सामने आया हो. लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के तुरंत बाद उन्होंने किन्नर बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- UP की राज्य मंत्री सोनम किन्नर का इस्तीफा, बोलीं- अधिकारी कार्यकर्ताओं की नहीं सुनते, संगठन में काम करूंगी

उन्होंने आरोप लगाया था कि सरकार ने उन्हें अपेक्षित अधिकार और सुविधाएं प्रदान नहीं कीं. हालांकि, सरकार ने उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया था और बाद में उन्होंने अपना पद संभालना जारी रखा. बता दें कि सोनम किन्नर ने किन्नर समुदाय के उत्थान और अधिकारों के लिए लगातार आवाज उठाई है. उनके कदम अक्सर समाज और राजनीति में चर्चा का विषय बनते रहे हैं.

गनर वापस करने का उनका यह निर्णय एक बार फिर उनके नेतृत्व और प्रशासनिक जिम्मेदारी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है! इससे पहले भी सोनम किन्नर ने महाकुंभ की तैयारियों में सक्रिय भागीदारी दिखाई है. यह देखा जाना बाकी है कि उनका यह कदम आने वाले समय में प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर पर क्या प्रभाव डालता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement