Advertisement

कानपुर में BJP नेता को घसीटकर नगर निगम के दफ्तर से बाहर फेंका, जानें पूरा मामला

कानपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां बीजेपी नेता को घसीट कर नगर निगम के दफ्तार से बाहर निकाला गया. बीजेपी नेता कपिल गुप्ता ने सूटरगंज वार्ड से 2017 में पार्षद का चुनाव लड़ा था. कपिल गुप्ता ने बताया कि ग्वालटोली में कुछ लोगों ने एक जमीन पर कब्जा किया हुआ है. इसकी शिकायत लेकर वह नगर आयुक्त के पास गया था.

BJP नेता को घसीटकर नगर निगम के दफ्तार से बाहर फेंका BJP नेता को घसीटकर नगर निगम के दफ्तार से बाहर फेंका
सिमर चावला
  • कानपुर ,
  • 07 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां बीजेपी नेता को घसीट कर नगर निगम के दफ्तार से बाहर निकाला गया और पुलिस के हवाले कर दिया. यह घटना मंगलवार हुई जब बीजेपी के नेता एक शिकायत लेकर नगर निगम के दफ्तार पहुंचा था. लेकिन नगर आयुक्त ने संभव पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने को कहा तो बीजेपी नेता इस पर भड़क गया और जोर-जोर चिल्लाने लगा. इस दौरान नगर आयुक्त से उसकी तीखी बहस भी हुई. इसके बाद सुरक्षागार्डों ने उसे पकड़ा और घसीटते हुए दफ्तर से बाहर निकाल दिया.  

Advertisement

बीजेपी नेता कपिल गुप्ता ने सूटरगंज वार्ड से 2017 में पार्षद का चुनाव लड़ा था. कपिल गुप्ता का कहना है कि ग्वालटोली में कुछ लोग ने एक जमीन पर कब्जा किया हुआ है. इस बात की शिकायत कुछ लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से की थी. सतीश महाना ने इस मामले को लेकर उसे नगर आयुक्त से मिलने को कहा था. नगर आयुक्त से मिलने पर मैंने उनसे पूछा कि जमीन कब्जे के मामले में नगर निगम क्या एक्शन ले रहा है. इस पर वो भड़क गए और उन्होंने गार्ड बुलाकर मेरे साथ बदसलूकी की. मुझे धक्के मारकर बाहर निकाला, बाहर भी कर्मचारियों ने घसीटते हुए नीचे ले गए.

 

 

इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी और उसे थाने ले जाया गया. जहां पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया. कपिल गुप्ता ने आरोप लगाया कि उसके मारपीट भी की गई. उन्होने कि  वो लखनऊ जा रहे हैं, सतीश महाना से पूरे प्रकरण की शिकायत करेंगे.  

Advertisement

बीजेपी नेता कपिल गुप्ता के साथ हुई अभद्रता पर नगर आयुक्त बैकफुट पर आ गए हैं. आनन-फानन में नगर आयुक्त ने शिकायत के आधार पर अतिक्रमण के प्रकरण में एक्शन लेने के निर्देश दिए. इसके साथ ही कपिल गुप्ता के साथ हुई अभद्रता पर जांच बैठा दी है.

नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम केयर टेकर, कर्मचारियों एवं सुरक्षा कर्मियों द्वारा एक शख्स के साथ अभद्रता की गई है. इस पर जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement