Advertisement

BJP नेता का पत्नी ने ही दबाया था गला, कानपुर मर्डर केस में बड़ा खुलासा

कानपुर में लव अफेयर में एक के बाद एक हत्या किए जाने के केस सामने आ रहे हैं. 24 नवंबर को बीजेपी नेता की मौत हो गई थी. हत्या को आत्महत्या बताया गया था. पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने का खुलासा हुआ. सामने आया कि पत्नी ने ही बीजेपी नेता की हत्या की थी.

बीजेपी नेता मुकेश नारंग, आरोपी प्रेमी संजय पाल और मुकेश की पत्नी दिव्या (Photo Aajtak). बीजेपी नेता मुकेश नारंग, आरोपी प्रेमी संजय पाल और मुकेश की पत्नी दिव्या (Photo Aajtak).
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 02 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

अवैध संबंधों में बीजेपी नेता की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. हत्यारा कोई और नहीं बीजेपी नेता की पत्नी और उसका प्रेमी निकला. पुलिस ने आरोपी महिला की स्नेप चैट खंगाली थी, जिससे यह खुलासा हुआ. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज है. कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement

दरअसल, घटना गोविंद नगर पुलिस थाना क्षेत्र की है. वार्ड 14 के रहने वाले मुकेश नारंग बीजेपी नेता थे. पार्टी ने उन्हें बूथ अध्यक्ष बनाया हुआ था. 24 नवंबर को मुकेश का शव अपने ही घर में मिली थी. मुकेश की पत्नी दिव्या ने पुलिस को बताया था कि वह पड़ोस में गई थी. जब घर आई तो मुकेश जमीन पर पड़े हुए थे.

दिव्या ने आत्महत्या किए जाने की कही थी बात

दिव्या का कहना था कि मुकेश ने सल्फाश की गोलियां खाकर आत्महत्या की है. दिव्या ने किसी पर शक भी जाहिर नहीं किया था और ना ही हत्या किए जाने की बात की थी. पुलिस ने भी घटना को आत्महत्या समझ कर मुकेश का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया था. इसके बाद मुकेश का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था.

Advertisement

मगर, मुकेश के परिवारवालों ने उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई थी. मुकेश के दोस्त का कहना था कि वह राजनीति में बहुत एक्टिव था. बीजेपी नेता  सतीश महाना से लेकर कई बड़े नेताओं से मुकेश का अच्छा संपर्क था. साथ ही वह युवाओं में काफी प्रसिद्ध भी था.

24 नवंबर को हुई थी बीजेपी नेता मुकेश नारंग की हत्या (Photo Aajtak).

दिव्या की बातों पर हुआ था शक, स्नेप चैट से खुला राज

मामले पर जानकारी देते हुए डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि परिवार के कहने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर खुलासा हुआ कि मुकेश की मौत सल्फाश की गोलियों के कारण नहीं हुई थी. उसे गला दबाकर मारा गया था. पीएम रिपोर्ट में मुकेश को नींद को गोलियां देने का भी खुलासा हुआ था. पुलिस जब मौके पर पहुंची थी तो मुकेश के शव पर चोट के निशान नहीं थे. उसके शव के पास काफी सारी सल्फाश की गोलियां बिखरी पड़ी थी. 

डीसीपी ने आगे बताया कि पूछताछ के दौरान मुकेश की पत्नी दिव्या का बार-बार अपने बयान बदल रही थी. उसका कहना था कि मुकेश ने आत्महत्या की है, वो परेशान चल रहे थे. बाद में उसने कहा कि कोई क्यों ही मुकेश की हत्या करेगा. अगर, किसी ने मारा होता है तो मुझे पता नहीं. मैं तो जब अपने देवर के साथ घर पहुंची थी तब मुकेश का शव पड़ा हुआ था.

Advertisement
आरोपी संजय पाल और दिव्या नारंग (मुकेश की पत्नी) (Photo Aajtak).

मुकेश के घर के पास मिली थी संजय की लोकेशन

डीसीपी ने बताया कि इस मामले में फॉरेंसिक जांच भी कराई गई थी. साथ ही दिव्या के मोबाइल की भी छानबीन की गई थी. इस दौरान उसकी कौशाम्बी के रहने वाले 19 साल के संजय पाल से की हुई चैट मिली. दोनों के बीच अफेयर चल रहा था.

इंवेस्टिगेशन में भी पता चला कि जिस दिन मुकेश की मौत हुई थी. उस वक्त संजय की लोकेशन मुकेश के घर के पास ही थी. पुलिस ने संजय को कौशाम्बी से पकड़ा. उससे पूछताछ की. खुलासा हुआ कि संजय और दिव्या के बीच लव अफेयर है. संजय ने कहा कि दिव्या की उम्र उससे ज्यादा है. दोनों ने साथ में स्कूलिंग की थी और कॉलेज भी आते-जाते थे. दोनों पड़ोसी भी हैं. 

शादी से पहले से थे दिव्या से संबंध

संजय ने आगे बताया कि मुकेश और दिव्या की दो साल पहले शादी हो गई थी. हम दोनों के अवैध संबंध के बारे में मुकेश को पता चल गया था. वह दिव्या से मारपीट करता था. दिव्या ने मुकेश की हत्या करने का मुझसे कहा था. 

स्नैपचैट से हुआ था मर्डर का खुलासा.

नींद की गोलियों की दी थी ओवरडोज

Advertisement

प्लान के मुताबिक, 24 नवंबर को मैं ट्रेन से जरिए कौशांबी से कानपुर आया.  रात 8 बजे मुकेश के घर पर पहुंचा. प्लान के मुताबिक, दिव्या ने मुकेश को चाय में नींद की गोलियां दे दी थीं. मुकेश बेहोशी की हालत में पहुंच गया था. हमें लगा था कि नींद की गोलियों की ओवरडोज के कारण मुकेश मर जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. 

मैंने पैर पकड़े, दिव्या ने गला घोंट दिया

इसके बाद मैंने मुकेश के पैर पकड़े. दिव्या ने उसका गला दबा दिया. वह मगर गया तो शव के पास सल्फाश को गोलियां डाल दीं. दिव्या घर से निकल कर पड़ोसी वंदना के घर चली गई. उन लोगों ने पूछा तो कहा कि मुकेश के कई दोस्त आए हैं. इसलिए आपके घर जाने का कहा है. रात 11 बजे वापस चली जाऊंगीं. 11 बजते ही वह देवर के वापस घर पहुंची थी. कमरे में मुकेश का लाश पड़ी हुई थी. दिव्या ने लाश देख झूठमूठ का रोने-धोने का नाटक करने लगी थी. 

गिरफ्तार कर जेल गए गए दोनों आरोपी

डीसीपी रवींद्र कुमार ने आगे कहा कि दिव्या और संजय पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ केस संबंधी धाराएं लगाई गईं है. कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement