Advertisement

'हज के दौरान काबा में BJP-RSS के लिए मांगी गई बददुआ, वीडियो शेयर कर मोहसिन रजा का दावा

बीजेपी एमएलसी मोहसिन रजा ने मंगलवार को काबा का एक वीडियो ट्वीट किया. इसमें उन्होंने दावा किया कि कुछ तमिल लोगों ने काबा में बीजेपी और आरएसएस के नाश की बददुआ मांगी. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए लिखा कि सरकार को इनकी नागरिकता खत्म करते हुए, इनकी ही मानसिकता वाले देश में भेज देना चाहिए.

बीजेपी नेता मोहसिन रजा (फाइल फोटो) बीजेपी नेता मोहसिन रजा (फाइल फोटो)
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 21 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने दावा किया है कि कुछ लोगों ने हज यात्रा के दौरान काबा में देश की बीजेपी सरकार और आरएसएस के नाश की बददुआएं कीं. मोहसिन ने ट्वीट कर कहा कि इनकी जांच कराने के बाद ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.  

बीजेपी एमएलसी ने मंगलवार को काबा का एक वीडियो ट्वीट किया. इसमें उन्होंने सरकार से मांग करते हुए लिखा कि सरकार को इनकी नागरिकता खत्म करते हुए, इनकी ही मानसिकता वाले देश में भेज देना चाहिए. इसके बाद आजतक से बात करते हुए उन्होंने कहा, "हज जैसी पवित्र यात्रा और काबा जैसे मुक़द्दस स्थान पर भी देश विरोधी विदेशी ताकतों के हाथ के खिलौने ये चंद लोग जिन्होंने अपनी नकारात्मकता वाली सोच का प्रदर्शन किया है. ये लोग देश की भाजपा सरकार और आरएसएस के नाश की बददुआ कर रहे हैं." 

Advertisement

 

मोहसिन रजा की सरकार से मांग

मोहसिन रजा ने आगे कहा, "मैं भारत सरकार से मांग करता हूं कि इन लोगों की जांच होनी चाहिए. इनके पीछे छिपे हुए लोगों और संगठनों की जांच होनी चाहिए और ऐसे लोगों और संगठनों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. इनकी नागरिकता समाप्त करते हुए इन्हें इनकी मानसिकता वाले देश भेज देना चाहिए. बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ खुलेआम बददुआएं मांगी जा रही हैं. यह भारत के तमिल मुसलमान प्रतीत होते हैं. मैंने अपने मित्र से इसका ट्रांसलेशन पूछा तब पता चला कि कुछ अराजक तत्त्व काबा में देश विरोधी गतिविधि कर रहे हैं.  यह सब लोकसभा चुनाव पर प्रभाव डालने के लिए हो रहा है.  

अगर ऐसा हुआ तो ये गलत है: डिप्टी सीएम 

वहीं आजतक से बात करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मैंने अभी वीडियो नहीं देखा है, लेकिन अगर ऐसा कुछ हुआ है तो गलत है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विदेश विभाग इसमें कुछ कह पाएगा. अगर यह मामला सही तो है यह गलत है. इससे लोगों की भावनाएं आहत होती हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement