Advertisement

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर एक लाख घरों में लड्डू बाटंगे BJP विधायक Sangeet Som

बीजेपी विधायक संगीत सोम रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 22 जनवरी को एक लाख घरों में प्रसाद के रूप में लड्डू बांटने की तैयारी में है. इसके लिए कारीगरों ने लड्डू बनाना भी शुरू कर  दिया है और उनकी बाकायदा पैकिंग भी की जा रही है, रात-दिन लड्डू तैयार किए जा रहे हैं.

संगीत सोम एक लाख घरों में बांटेंगे लड्डू संगीत सोम एक लाख घरों में बांटेंगे लड्डू
उस्मान चौधरी
  • मुजफ्फरनगर,
  • 20 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है और इसके लिए न सिर्फ अयोध्या बल्कि पूरा देश सजकर तैयार है. हर तरफ उत्साह का माहौल है और लोग घरों-मोहल्लों में मंदिरों को सजा रहे हैं.

इसी बीच बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम भी अनोखे तरीके से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मनाने की खुशी में जुटे हुए हैं. वो 22 जनवरी को एक लाख घरों में प्रसाद के रूप में लड्डू बांटने की तैयारी में है. 

Advertisement

इसके लिए कारीगरों ने लड्डू बनाना भी शुरू कर  दिया है और उनकी बाकायदा पैकिंग भी की जा रही है, रात-दिन लड्डू तैयार किए जा रहे हैं. लड्डू तैयार करके पहले छोटी पैकिंग में पैक किया जाएगा और उसके बाद उसको बड़े डिब्बे में पैक किया जाएगा. फिर एक लाख घरों तक लड्डू को प्रसाद के रूप में बांटा जाएगा.

संगीत सोम ने बताया कि 100000 घरों तक यह भगवान श्री राम जी का प्रसाद 22 तारीख को बाटेंगे, पिछले काफी दिनों से वो इसकी तैयारी में लगे हुए हैं.  संगीत सोम ने बताया कि इसके लिए उन्हें 101 टीम बनाई है जो गाड़ियों से प्रसाद घर-घर लेकर जाएगी, सभी की जिम्मेदारी तय की गई है.

उन्होंने कहा, यह हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा महोत्सव है और हमारे रहते हुए पूरा हो रहा है, संगीत सोम ने बताया कि एक लाख पैकेट तैयार किया जा रहे हैं. पूरी दुनिया का इतना बड़ा आयोजन है जो किसी की जिंदगी में दोबारा नहीं आएगा.

Advertisement

दिवाली हर साल आती है लेकिन 22 जनवरी की दिवाली जिंदगी में कभी नहीं आएगी और हम लोग गिलहरी का काम कर रहे हैं. किसी भी काम में सहयोग दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 5 दिनों से 24 घंटे काम किया जा रहा है. संगीत सोम ने बताया कि इस लड्डू का वजन 200 ग्राम है जो बाजार में लड्डू मिलता है वह 40 ग्राम का होता है यह भोग का लड्डू है और एक परिवार में लगभग पांच लोग होते हैं और जो भी लड्डू जाएगा वह कम से कम पांच लोगों को मिलेगा.

उन्होंने कहा, जब अयोध्या में भोग लगाया जाएगा उसके बाद ही इन लड्डुओं का वितरण किया जाएगा, पहले रामलला का तिलक लगाया जाएगा और उसके बाद प्रसाद दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वो लोग दुर्भाग्यशाली हैं जो इस कार्यक्रम में कमी निकाल रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement