Advertisement

'इसमें सूरज की कोई गलती नहीं है...', अखिलेश यादव पर बीजेपी सांसद का तंज

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज शनिवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा. सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि सूरज निकले और उल्लू को दिखाई न दे तो इसमें सूरज की कोई गलती नहीं है. वो मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर झांसी में आयोजित कार्यक्रम में सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे.

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज की फाइल फोटो. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज की फाइल फोटो.
अमित श्रीवास्तव
  • झांसी ,
  • 24 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

यूपी की उन्नाव लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज शनिवार को झांसी पहुंचे. वो मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे. इसी दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा.

साक्षी महाराज ने अखिलेश यादव के बयान 'मोदी सरकार ने क्या किया' पर पलटवार किया. तंज कसते हुए कहा कि सूरज निकले और उल्लू को दिखाई न दे तो इसमें सूरज की कोई गलती नहीं है.

Advertisement

'बीजेपी को आने वाले 50 साल तक कोई खतरा नहीं'

बता दें कि बीजेपी सांसद साक्षी महाराज अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहते हैं. अपने संसदीय क्षेत्र में बीते दिन उन्होंने विपक्षी दलों की बैठक को लेकर भी हमला बोला था. कहा था कि बीजेपी को आने वाले 50 साल तक कोई खतरा नहीं है. हम भी बड़े परेशान थे कि कोई विपक्ष नहीं है. अगर, सब मिलकर भी एक विपक्ष का औहदा संभाल सकें तो हमारी शुभकामनाएं.

साक्षी महाराज ने राहुल गांधी पर भी कसा तंज

इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी तंज कसा था. कहा कि पहली बार सुन रहे हैं कि राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ी है. इटली से लौटकर आते हैं और कहते हैं कि मैच्योर हो गए हैं. भारत जोड़ो यात्रा कर ली तो मैच्योर हो गए. शादी तो अभी हुई नहीं है, मैच्योर कब होगें. 

Advertisement

">

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement