Advertisement

सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी पर BJP ने उठाए सवाल, कहा- पार्टी का जातिवादी चेहरा सामने आया

समाजवादी पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की सूची में कुल 62 लोगों को शामिल किया है. जिसमें हाल ही में सपा में शामिल हुए शिवपाल यादव को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. वहीं पार्टी ने आजम खान और हाल ही में रामचरित मानस पर बयान देकर विवादों में आए स्वामी प्रसाद मौर्य को भी कार्यकारिणी में शामिल किया है.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 29 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

समाजवादी पार्टी ने रविवार को अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिती की घोषणा की है. जिसमें कुल 62 लोगों को शामिल किया गया है. पार्टी ने शिवपाल यादव, आजम खान और स्वामी प्रसाद मौर्य समेत कई चेहरों को बड़ी जिम्मेदारी दी है. वहीं अब इसको लेकर बीजेपी ने अखिलेश यादव को घेरना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने हाल ही में रामचरितमानस पर विवादित बयान देने वाले स्वामी प्रसाद को लेकर निशाना साधा है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने स्वामी प्रसाद मौर्य के महासचिव बनाए जाने पर कहा कि स्वामी प्रसाद को रामचरितमानस के अपमान का पुरस्कार मिला है.समाजवादी पार्टी चाहती है कि उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़े. सपा यूपी में जातीय संघर्ष उत्पन्न करना चाहती है. सपा अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होगी. अखिलेश यादव का हिंदू विरोधी और जातिवादी चेहरा सामने आया है.

मोहसिन सजा ने भी साधा निशाना

वहीं मोहसिन रजा ने पलटवार करते हुए कहा कि रामचरितमानस और प्रभु श्री राम को अपमानित करने वाले, उन पर सवाल खड़े करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को राष्ट्रीय महासचिव बनाकर अखिलेश यादव ने दिखा दिया है कि वह भी इस साजिश का हिस्सा हैं और जानबूझकर ऐसे लोग जो देश के भीतर अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं, उन्हें महिमामंडित कर समाजवादी पार्टी एक साजिश कर रही है.

Advertisement

 

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने बोला हमला

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने भी सपा और अखिलेश पर निशाना साधा है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य को राष्ट्रीय महासचिव बनाना, उनका प्रमोशन करना साफ-साफ य़ह दर्शाता है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सहमति "रामचरित मानस" की धज्जियां उड़ाने मे थी. जिसका पुरस्कार स्वामी प्रसाद मौर्य जी को मिला.

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की सूची में कुल 62 लोगों को शामिल किया है. जिसमें हाल ही में सपा में शामिल हुए शिवपाल यादव को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. वहीं पार्टी ने आजम खान और हाल ही में रामचरित मानस पर बयान देकर विवादों में आए स्वामी प्रसाद मौर्य को भी कार्यकारिणी में शामिल किया है. 

पार्टी ने अखिलेश यादव को एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है, जबकि रामगोपाल यादव को प्रमुख राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. वहीं पार्टी की तरफ से शिवपाल यादव, आजम खान और स्वामी प्रसाद मौर्य को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है. इसके अलावा पार्टी के कई और बड़े चेहरों को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है. वहीं कई पुराने चेहरों को सूची में रखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement