
यूपी की राजधानी लखनऊ के BBD थाने में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए. बताया जा रहा है कि भाजपा के बूथ अध्यक्ष के बंदूक का लाइसेंस निरस्त होने से भाजपाई नाराज थे. चूंकि, BBD थाने की रिपोर्ट पर ही डीएम ने लाइसेंस रद्द किया था इसलिए पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष की अगुवाई में दर्जनों लोग थाने में घुस आए और भाजपा का झंडा-बैनर लेकर नारेबाजी करने लगे.
जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर BBD थाने में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब करीब 50 की संख्या में आए भाजपाई धरने पर बैठ गए. पूर्व जिला अध्यक्ष (लखनऊ) राम निवास यादव समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता थाने के अंदर धरने पर बैठे थे. उनके हाथ में हाथ मे भाजपा का झंडा था और वे नारेबाजी कर रहे थे.
बताया जा रहा है कि चिनहट स्थित जुग्गौर के भाजपा बूथ अध्यक्ष अवधेश कुमार के बंदूक का लाइसेंस निरस्त होने पर नाराज हुए राम निवास यादव समर्थकों संग थाने पहुंच गए और दारोगा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
दरअसल, BBD थाने की रिपोर्ट पर ही लखनऊ के DM ने भाजपा नेता का लाइसेंस निरस्त किया था. जिसके बाद भाजपाईयों ने BBD थाने में तैनात पुलिसकर्मियों व SHO पर पैसा लेने का आरोप जड़ दिया. इतना ही नहीं उनका कहना था कि दारोगा अजय नारायण सिंह और अन्य पुलिसवाले पैसा लेकर जमीन पर कब्जा करवाते हैं.
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राम निवास यादव ने BBD थाने के SHO अजय नारायण पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया. हंगामा बढ़ते देख थाने पर धरने पर बैठे भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं से बात करने के लिए खुद ACP मौके पर पहुंचे.
ACP विभूतिखंड अनिद्ध विक्रम सिंह धरने पर बैठे भाजपा कार्यकर्ताओं को मनाने में लगे रहे. इस बीच थाने पर चिनहट थाने की फोर्स को भी बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद भाजपाई माने और पुलिसवालों ने राहत की सांस ली. फिलहाल, मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.