Advertisement

नोएडा: Gay डेटिंग ऐप 'ग्रिंडर' के जरिए ब्लैकमेल का गंदा खेल, चार आरोपी गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने 'ग्रिंडर' ऐप के जरिए लोगों को ब्लैकमेल करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी ऐप पर दोस्ती कर अश्लील वीडियो बनाते और पीड़ितों को धमकाकर मोटी रकम वसूलते। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य पीड़ितों से सामने आने की अपील की है

समलैंगिक रिश्ते के जरिए ब्लैकमेल. (Photo: AI) समलैंगिक रिश्ते के जरिए ब्लैकमेल. (Photo: AI)
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा ,
  • 09 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

नोएडा पुलिस ने समलैंगिक डेटिंग ऐप ग्रिंडर के जरिए लोगों को ब्लैकमेल कर ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी पीड़ितों से पहले ऐप के जरिए दोस्ती करते और फिर मुलाकात के बहाने अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें धमकाते थे.

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी ग्रिंडर ऐप पर प्रोफाइल बनाकर समलैंगिक लोगों को टारगेट करते थे. वो पीड़ितों को मिलने के लिए राजी करते और फिर चोरी-छुपे उनके वीडियो रिकॉर्ड करते. इसके बाद, इन वीडियो का इस्तेमाल ब्लैकमेलिंग के लिए किया जाता और उनसे मोटी रकम वसूली जाती.

Advertisement

Gya डेटिंग ऐप के जरिए ब्लैकमेल

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि वो लंबे समय से इस तरह की ठगी कर रहे थे. चूंकि पीड़ित समाज के डर से शिकायत दर्ज नहीं कराते थे, इस वजह से आरोपी आसानी से बच निकलते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनमें आपत्तिजनक वीडियो पाए गए हैं.

पुलिस ने चार आरोपियों को अरेस्ट किया

डीसीपी अवस्थी ने कहा कि इस मामले में और भी पीड़ितों की पहचान की जा रही है. उन्होंने आम लोगों से सतर्क रहने और डेटिंग ऐप्स पर अनजान व्यक्तियों से बातचीत या मिलने से बचने की अपील की है. पुलिस ने सभी संभावित पीड़ितों से सामने आकर शिकायत दर्ज कराने की अपील की है. मामले की जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement