Advertisement

मेरठ में आपसी रंजिश में खूनी खेल, युवक ने तीन लोगों को मारी गोली, इलाके में दहशत

मेरठ में खेत पर काम कर रहे चचेरे भाइयों पर युवक ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. इस घटना में गोली लगने से तीन लोग घायल हो गए. आनन-फानन में परिजनों ने घायलों को अस्पताल ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मौके पर पुलिस बल तैनात कर दी है.

गोली चलाते आरोपी. गोली चलाते आरोपी.
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 13 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ में खेत पर काम कर रहे चचेरे भाइयों पर युवक ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. इस घटना में गोली लगने से तीन लोग घायल हो गए. आनन-फानन में परिजनों ने घायलों को अस्पताल ले गए. वहां से सभी को मेरठ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, घटना के बाद से आरोपी फरार हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मौके पर पुलिस बल तैनात कर दी है. 

Advertisement

मामला मवाना क्षेत्र के किशनपुर गांव का है. घायल ऋतिक ने बताया कि वह खेत से कटे गन्ने को ट्रैक्टर ट्राली में भर रहे थे. इसी दौरान उसके चाचा का एक बेटा आया और पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ गेली चला दी. इसमें मैं, अश्वनी और कार्तिक घायल हो गए.

दोनों परिवार में नहीं है कोई विवाद

दोनों परिवार में कोई विवाद नहीं है. मगर, शुक्रवार की रात आरोपी का फोन आया कि तुम गांव के बदमाश और लीडर बन रहे हो. तुम्हें मैं आज बदमाशों से मरवा देता हूं. इस बात की मेरे फोन में रिकॉर्डिंग भी है.फिर शनिवार सुबह फोन आया कि कहां है तू.

आरोपी आकर सीधी कर दी फायरिंग

ऋतिक  ने आगे बताया कि मैंने कहा भाई गन्ने भर रहा हूं खेत पर हूं. क्या हुआ? इसके बाद आरोपी कहने लगा आज तुम्हें देखूंगा. फिर मैंने कहा आजा भैया. मैंने सोचा जब परिवार में कोई विवाद नहीं है, तो मजाक ही कर रहा होगा. मगर, उसने आकर सीधी फायरिंग कर दी. फायरिंग करने में बब्बू के लड़के, कलवा कुलदीप और भूरा अभिनव था.

Advertisement

मामले में एसपी ने कही ये बात

मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि थाना मवाना क्षेत्र में एक ही परिवार के दो पक्षों में कहासुनी हो गई, जिसमें कहा सुनी के दौरान एक पक्ष के द्वारा फायरिंग की गई है. इसमें चचेरे तीन भाइयों को गोली लगी है. मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement