Advertisement

प्रयागराज: अमृत स्नान से पहले महाकुंभ में हादसा, संगम में पलटी श्रद्धालुओं से भरी नाव, 2 लापता

प्रयागराज महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के स्नान से पहले एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है. संगम पर एक नाव पलटने से 10 श्रद्धालुओं में से दो लापता हो गए हैं और 8 को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सांकेतिक फोटो. (Photo Source @Meta AI) सांकेतिक फोटो. (Photo Source @Meta AI)
आशीष श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:55 AM IST

प्रयागराज महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के अमृत स्नान से पहले मंगलवार को श्रद्धालुओं से भरी एक नाव संगम में पलट गई. हादसे के दौरान नाव में 10 श्रद्धालु सवार थे, जिनमें से दो श्रद्धालु लापता हो गए और 8 को गंभीर हालत में एसआरएन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया और लापता श्रद्धालुओं की तलाश के लिए एनडीआरएफ-जल पुलिस की टीम ने सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त नाव पर 10 श्रद्धालु सवार थे, सभी ने लाइफ जैकेट पहनी हुई थी. 8 लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि हादसे में लापता हुए दो लोगों की तलाश की जा रही है. नाव में सवार श्रद्धालु देहरादून और कर्नाटक के रहने वाले हैं.

अमृत स्नान के लेकर खास बंदोबस्त

वहीं, बुधवार को माघी पूर्णिमा के मौके पर होने वाले अमृत स्नान के लिए मेला प्रशासन ने मेला क्षेत्र के लिए एक विशेष यातायात योजना समेत विस्तृत व्यवस्था की गई और स्वास्थ्य कर्मियों को भी अलर्ट पर रखा गया है.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मेला क्षेत्र को मंगलवार सुबह 4 बजे से 'नो व्हीकल जोन' घोषित कर दिया गया है, लेकिन आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं के लिए छूट के साथ यह नियम शाम 5 बजे से पूरे शहर में लागू होगा.

Advertisement

बयान में कहा गया है कि यातायात अव्यवस्था से बचने के लिए सार्वजनिक और निजी वाहनों के लिए निर्दिष्ट पार्किंग स्थल चिह्नित किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को पैदल स्नान घाट तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement