Advertisement

मॉर्चरी में रखे शव को जानवरों ने नोचा, परिजन बोले- भगवान के लिए जल्दी कर दो पोस्टमार्टम

झांसी मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित पोस्टमार्टम हाउस में रखे शव को आवारा जानवरों ने नोच डाला. मृतक के परिजनों ने बताया कि शव की आंखे पूरी तरह से नोची हुई थीं. जिसे देखकर वह बुरी तरह से डर गए और तुरंत ही उन्होंने अस्पताल प्रशासन को इसकी सूचना दी. अस्पताल प्रशासन द्वारा इसकी जांच कराई जा रही है.

झांसी मेडिकल कॉलेज झांसी मेडिकल कॉलेज
प्रमोद कुमार गौतम
  • झांसी ,
  • 07 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित पोस्टमार्टम हाउस में रखे शव को जनवरों ने नोच डाला. इस घटना का खुलासा उस समय हुआ जब मृतक के परिजनों ने शव देखा तो उनके होश उड़ गए. पीड़ित परिजनों ने तुरंत ही अस्पताल प्रशासन से इसकी शिकायत दर्ज कराई. 

Advertisement

शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र में रहने वाले 42 वर्षीय संजय जैन का शव पोस्टमार्टम के लिए आया था. मृतक के परिजनों ने बताया कि संजय जैन अविवाहित थे और मानसिक रूप से बीमार रहते थे. जिसके चलते उन्होंने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया और उनकी हालत खराब हो गई. इसके बाद उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए रखा दिया था. 

पोस्टमार्टम हाउस के बाहर आवारा कुत्तों जमावड़ा

 

पोस्टमार्टम हाउस में रखे शव को जानवरों ने नोच डाला

परिजन जब शव को देखने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शव की आंखे पूरी तरह से नोची हुई थीं. जिसके देखकर वह बुरी तरह से डर गए और तुरंत ही उन्होंने अस्पताल प्रशासन को इसकी सूचना दी. मृतक के भाई सुनील जैन ने बताया कि सुबह 8 बजे बॉडी आई थी. लगभग साढ़े 9 बजे जब हम बॉडी को देखने आए तो उनकी डेड बॉडी नोचने के निशान थे. शव की दोनों आंखों पर गहरे जख्मों के निशान थे. शव रखने का बॉक्स टूटा हुआ था. हम चाहते हैं भगवान के लिए कोई जल्द ही पोस्टमार्टम करवा दे.

Advertisement

अस्पताल प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

झांसी मेडिकल के सीएमएस सचिन माहौर ने मामले को संज्ञान में लिया और बताया कि पोस्टमार्टम घर की नाली खुली हुई है, जिसकी वजह से जानवरों अंदर घुस गए होंगे. शव को सुरक्षित करने के लिए तीन बॉक्स और एक फ्रीजर दिया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शाव खाने के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement