Advertisement

मुजफ्फरनगरः फांसी के फंदा पर लटका मिला महिला का शव, परिवार बोला- साली के दहेज में हिस्सा मांग रहा था दामाद

मुजफ्फरनगर जनपद में एक महिला का शव फंदे पर लटका मिला. मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. मृतका अंजुम के भाई मुंतजिर ने पुलिस से कहा कि जीजा वसीम जिद कर रहा था कि जो दहेज हम अपनी छोटी बहन को दे रहे हैं उसका आधा हिस्सा उसे मिलना चाहिए.

फांसी के फंदे पर लटका मिला महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला महिला का शव
संदीप सैनी
  • मुजफ्फरनगर,
  • 27 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक महिला का शव फंदे पर लटका मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर मारपीट कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. शुरुआती जांच में यह घटना पुलिस आत्महत्या की लग रही है. लेकिन अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. 

Advertisement

यह घटना कोतवाली क्षेत्र स्थित बकरा मार्किट की है, यहां रहने वाले वसीम का निकाह 15 साल पूर्व अंजुम के साथ हुआ था. मृतका अंजुम के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका भाई मुंतजिर ने पुलिस से कहा कि जीजा वसीम जिद कर रहा था कि जो दहेज हम अपनी छोटी बहन को दे रहे हैं उसका आधा हिस्सा उसे मिलना चाहिए. वसीम ने सोमवार को फोन कर अंजुम को घर बुला लिया था और देर रात उन्होंने हमें जानकारी दी कि अंजुम ने फांसी लगा ली है.

शादीशुदा महिला का शव फंदे पर लटका मिला

मृतका के भाई मुंतजिर का कहना है कि  उनकी छोटी बहन की शादी होने वाली थी, जिसमें कुछ सामान उनके ससुराल वालों को तोहफे के रूप में दिया जा रहा था. जीजा वसीम ने सामान देखकर चिड़ गया और उसमें से आधा हिस्सा मांगने लगा.  ऐसा नहीं करने पर अपनी पत्नी अंजुम के साथ मारपीट की और हत्या कर दी. 

Advertisement

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

इस घटना पर सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि एक महिला के फांसी पर लटके होने की सूचना पुलिस को मिली थी. परिजनों ने बताया कि रात करीब डेढ़ से दो बजे के आसपास महिने फांसी गई है. मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है, मामले की गहराई से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement