Advertisement

आगरा की फैक्ट्री में ओवन ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा, 13 मजदूर झुलसे, सड़क पर तड़पते रहे पीड़ित

आगरा में मेडले बेकर्स फैक्ट्री में ओवन ब्लास्ट हो गया. हादसे में 13 मजदूर बुरी तरह झुलस गए. घटना से जुडा एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि घायल मजदूर तड़पते हुए सड़क पर लोगों से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

आगरा में बॉयलर फटने से झुलसे मजदूर आगरा में बॉयलर फटने से झुलसे मजदूर
अरविंद शर्मा
  • आगरा ,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार दोपहर मेडले बेकर्स फैक्ट्री का ओवन हीटर ब्लास्ट हो गया. हादसे में 13 मजदूर बुरी तरह झुलस गए. घटना से जुडा एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो 1 मिनट 12 सेकंड का है. इसमें देखा जा सकता है कि घायल मजदूर तड़पते हुए सड़क पर लोगों से मदद की गुहार लगा रहे हैं. पुलिसकर्मी भी वीडियो में नज़र आ रहे हैं. पुलिस की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. 

Advertisement

आगरा के थाना हरिपर्वत के ट्रांसपोर्ट नगर में मेडले बेकर्स नाम से फैक्ट्री है. दोपहर करीब 2 बजे फैक्ट्री में बेकरी बनाने का कार्य चल रहा था, तभी अचानक बेकरी के ओवन में तेज धमाका हो गया. धमाके के बाद फैक्ट्री में आग लग गई. आग लगने से काम कर रहे 13 मजदूर उसकी चपेट में आ गए.  

आनन फानन में पुलिस की ओर फायर बिग्रेड को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड ने घायलों को बाहर निकाला. घटना पर अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी ने बताया कि थाना हरिपर्वत के ट्रांसपोर्ट नगर चौके क्षेत्र में मेडले बेकर्स की यूनिट है. फैक्ट्री में काम करते समय ओवन फटने से आग लग गई. हादसे में 13 लोग घायल हो गए हैं. तत्काल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक व्यक्ति की हालत ज्यादा गंभीर है. फैक्ट्री के मैनेजर जितेंद्र से जानकारी ली जा रही है. अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है. 

Advertisement

वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने कहा कि बेकरी संचालक की लापरवाही से हादसा हुआ है. बेकरी में सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे. आग लगने के बाद मौके पर धुआं ही धुआं हो गया था, चीख पुकार मच गई थी. झुलसे लोग तड़प रहे थे. मंजर बेहद भयावह था. फिलहाल, हालात सामान्य हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement