Advertisement

UP: कारोबारी को लूटने वाले इनामी बदमाश फारुख को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर, ड्राइवर ने रची थी साजिश

यूपी के मथुरा में एक व्यापारी के घर लूट और उनकी पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश फारुख को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. इस लूट की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने बताया कि व्यापारी के ड्राइवर ने ही पूरी साजिश रची थी जिसे फारुख ने अंजाम दिया था.

संतोष शर्मा
  • मथुरा,
  • 12 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

यूपी के मथुरा में एक व्यापारी की पत्नी की हत्या और लूट के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया.  50,000 रुपये के इनामी बदमाश फारुख ने कारोबारी की पत्नी की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

रिपोर्ट के मुताबिक मारे गए बदमाश फारुख ने मोहसीन (ड्राइवर) के साथ मिल कर 4 नवंबर की देर रात को गुरु कृपाविलास कॉलोनी में कारोबारी कृष्ण कुमार अग्रवाल की पत्नी कल्पना अग्रवाल की हत्या कर दी थी और उन्हें भी बुरी तरह पीटा था.

Advertisement

इसके बाद ये बदमाश घर में रखा कैश और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे. हैरानी की बात ये है कि फारुख ने जिस मोहसीन के साथ मिलकर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था वो कारोबारी कृष्ण कुमार अग्रवाल का ड्राइवर था.

लूट से 20 दिन पहले ऐसे रची गई थी साजिश

ड्राइवर मोहसीन के साथ मिलकर फारुख ने लगभग 20  दिनों पहले इस घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी. इस काम के लिए ड्राइवर ने लगभग पंद्रह दिन पहले घर के मुख्य दरवाजे की चाभी चुराई थी.

3 नवंबर की शाम को जब ड्राइवर मोहसीन कृष्ण कुमार अग्रवाल को वृंदावन स्थित उनके दुकान से लेकर लाया था, उसने उसी गाड़ी में मुख्य आरोपी फारुख को भी सामान रखने वाली जगह में छुपा दिया जिससे किसी को पता ना लगे कि गाड़ी में कोई तीसरा व्यक्ति भी है. 

Advertisement

घर पहुंचने के बाद मोहसीन ने गाड़ी को अनलॉक कर दिया और चाभी फारुख को दे दी. फारुख देर रेत गाड़ी से निकला और चोरी की गई चाभी से घर का मेन गेट खोल कर लूट की घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया था.

भारी मात्रा में कैश और ज्वेलरी बरामद

सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने सबसे पहले व्यापारी के ड्राइवर मोहसीन को गिरफ्तार किया. उसे पहले भी जेल भेजा जा चुका है. बीती रात फारुख को पकड़ने की कोशिश कर रही यूपी पुलिस की SOG टीम से उसकी मुठभेड़ हो गई. 

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई और जो फारुख को लग गई. उसे इलाज के लिए जब अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. 

पुलिस ने इस मुठभेड़ के बाद  21 लाख 88 हजार रुपये कैश,  हीरे और सोने के आभूषण, लूटी गई टोयोटा इन्नोवा कार और गोलियां बरामद की है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement