Advertisement

Reel के चक्कर में हो गए लड़के के टुकड़े, कैमरे में कैद हुए मौत से पहले के 8 सेकंड

पिछले कुछ सालों में युवाओं में रील बनाने का क्रेज काफी बढ़ गया है. लाइक और फॉलोवर बढ़ाने के चक्कर में युवक-युवतियां खतरनाक जगहों पर वीडियो बनाते देखे जा सकते हैं. जान की परवाह न करते हुए रील बनाने का ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से सामने आया है.

वीडियो ग्रैब. वीडियो ग्रैब.
सैयद रेहान मुस्तफ़ा
  • बाराबंकी,
  • 30 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रील (REEL) की दीवानगी ने 16 साल के लड़के की जान ले ली. ट्रेन की चपेट में आकर उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सूचना दी. शव देखते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई. पुलिस उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है. मौत से पहले का लड़के का वीडियो सामने आया है. 

Advertisement

जहांगीराबाद कस्बे के टेरा दौलतपुर गांव में मुन्ना सैलून की शॉप चलाते हैं. उनका 16 साल का बेटा फरमान गुरुवार को 3 दोस्त शोएब, नादिर और समीर के साथ बारावफात का जुलूस देखने के लिए शाहपुर जा रहा था. इसी बीच वह दामोदरपुर गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग पर रील बनाने चला गया. उसका एक दोस्त उसकी रील बना रहा था.

दरभंगा से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से मौत

फरमान ने उससे स्लो मोशन में रील बनाने को कहा और खुद डाउन-लाइन से सटकर धीरे-धीरे चलने लगा. फरहान मुश्किल से 7 सेकंड ही चला होगा कि पीछे से दरभंगा से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया. इससे उसके शरीर के टुकड़े हो गए. उसकी मौत का वीडियो उसके दोस्त के मोबाइल में रिकॉर्ड हुआ है.

देखें वीडियो...

Advertisement

शोर सुनकर मौके पर पहुंचे आस-पास के लोग

इसके बाद तीनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे. लोगों ने पुलिस और जीआरपी को सूचना दी. जीआरपी के कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंची. फिर शव कब्जे में लेकर फरहान के परिवार वालों को सूचना दी.

पुलिस मृतक के दोस्तों से कर रही है पूछताछ

पुलिस फरहान के दोस्तों से पूछताछ कर रही है. उसके पिता ने बताया कि बेटा डैबल स्कूल में कक्षा-8 का छात्र था. बारावफात को लेकर स्कूल में छुट्टी थी. इस कारण वह अपने दोस्तों के साथ जुलूस देखने चला गया था. हमें नहीं पता कि वो कैसे रेलवे ट्रैक के पास पहुंच गया और रील बनाने लगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement