Advertisement

'गौर से देखिए, तुम्हारे फादर आये हैं...' एक पहिए पर दौड़ाई बाइक, रीलबाज युवक पर एक्शन, बढ़ाना चाहता था Insta फॉलोअर्स

यूपी के बांदा (Banda) में एक युवक ने नेशनल हाइवे पर बाइक से ऐसा स्टंट (Stunt) किया कि मामला पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस ने 30 हजार का भारी भरकम चालान कर दिया है. पुलिस का कहना है कि फॉलोवर बढ़ाने के लिए युवक रील बना रहा था. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर उसके खिलाफ एक्शन लिया गया है.

एक पहिए पर युवक ने दौड़ाई बाइक. (Video Grab) एक पहिए पर युवक ने दौड़ाई बाइक. (Video Grab)
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 01 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda) में एक युवक ने बाइक को हाइवे पर एक पहिए से दौड़ा दिया. युवक इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपने फॉलोअर (Followers) बढ़ाना चाहता था, इसी के लिए वह स्टंट करते हुए रील बना रहा था. जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो मामला पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस ने युवक पर एक्शन लेते हुए भारी भरकम जुर्माना ठोक दिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां बुधवार की शाम एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बीच सड़क पर बाइक से स्टंट कर रहा है. वहीं दूसरा युवक वीडियो बना रहा है. वीडियो में युवक ने डायलॉग भी प्ले किया है, जिसमें कहा जा रहा है कि- गौर से देखिए... तुम्हारे फादर आये हैं. यह वायरल वीडियो बांदा में झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे पर बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: किसका ट्रैक्टर पावरफुल? 15 हजार की शर्त लगा कर रहे थे स्टंट, नीचे दबने से गई एक ड्राइवर की जान

रील वायरल होते ही यूपी पुलिस एक्शन में आई. युवक से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि फॉलोवर बढ़ाने के लिए उसने ऐसा किया था. युवक को स्टंट भारी पड़ गया. वीडियो सामने आने के बाद बांदा पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. इसमें पता चला कि वीडियो में एक पहिए पर बाइक दौड़ा रहा युवक मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ का रहने वाला है. उसका नाम टिंकू है, जो नेशनल हाइवे पर जानलेवा स्टंट कर रहा है. पुलिस ने उसकी गाड़ी पर 30 हजार का भारी भरकम चालान ठोक दिया. इसी के साथ कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया.

Advertisement

पूरे मामले को लेकर एएसपी ने क्या कहा?

इस पूरे मामले में ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि एक बाइक से स्टंट करने वाली रील इंस्टाग्राम पर वायरल हुई थी, जिसकी जांच में पता चला कि युवक मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ के पास का रहने वाला है. युवक की पहचान की गई, उसका नाम टिंकू है. इसका 30 हजार का चालान किया गया है. यदि आगे कोई ऐसा करता दिखाई देगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लोगों से अपील है कि अपने बच्चों को अनावश्यक रूप से बाइक न दें, स्टंट न करने दें, यह जानलेवा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement