
यूपी के संभल में प्रेमिका की शादी रुकवाने के लिए युवक ने खुद के अपहरण और फिर हत्या की कहानी रच डाली. वीडियो वायरल कराया जिसमें युवक के हाथ-पैर बंधे हुए हैं और मुंह पर खून लगा हुआ है, जीभ बाहर निकली हुई. वीडियो किसी खेत का था.
युवक की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने रात-दिन एक कर दिया. बाद में गायब युवक अपनी बहन के घर मिला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और मामले का खुलासा कर दिया. फिलहाल युवक को जेल भेज दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
दरअसल, मामला यूपी के संभल जनपद के असमोली थाना क्षेत्र के शबाजपुर कला गांव है. वसीम का गांव की ही युवती के साथ बीते एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों की लव अफेयर के बारे में इनके परिवारों को भी पता था.
अलग-अलग बिरादरी के होने के कारण वसीम और युवती के परिवार के लोग शादी के लिए राजी नहीं हो रहे थे. इस दौरान युवती के परिजनों ने उसका रिश्ता दूसरे युवक से तय कर दिया. 24 अप्रैल को युवती की शादी होनी थी.
मगर, वसीम किसी भी कीमत पर प्रेमिका की शादी किसी और से नहीं होने देता चाहता था. इसके लिए उसने प्रेमिका की शादी रुकवाने के लिए खुद की अपहरण के बाद हत्या होने की झूठी कहानी में प्रेमिका के परिवारवालों के फंसाने की प्लानिंग कर दी.
भाई को मिला था वीडियो
24 अप्रैल को प्रेमिका की शादी होनी थी. 23 अप्रैल की शाम को वसीम घर से निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा. रात में वसीम के छोटे भाई शारिक के व्हाट्सएप पर वीडियो आया. इसमें वसीम के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे और मुंह पर खून लगा हुआ था. जीभ बाहर निकली हुई थी. वीडियो देख परिवार में चीख-पुकार मच गई. सभी को लगा कि वसीम की हत्या हो गई है.
इसके बाद परिवार के लोग असमोली पुलिस थाना पहुंचे और प्रेमिका के परिवार पर वसीम की हत्या का आरोप लगाया. साथ ही वसीम का वीडियो भी दिखाया.
देखें वीडियो...
नहीं मिला था वसीम
असमोली थाना पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन वसीम के बारे में कुछ जानकारी नहीं मिली. इसके बाद थाना पुलिस परिजनों को साथ लेकर वसीम की लाश ढूंढने के लिए जंगल की खाक छानने लगी. 23 अप्रैल की रात से लेकर 24 अप्रैल की सुबह तक वसीम की तलाशी चली, लेकिन वह नहीं मिला.
बहन के घर था वसीम
इस दौरान परिवारवालों ने मुरादाबाद जिले में रहने वाला वसीम की बहन को बताया कि उसके भाई की हत्या हो गई है. यह बात सुनकर वह हैरान रह गई. उसने परिवार को बताया कि वसीम ठीक-ठाक है और मेरे घर पर है. जानकारी मिलते ही वसीम के परिजन असमोली थाना पुलिस के साथ उसके घर पहुंचे. पुलिस ने वसीम को उसकी बहन के घर से गिरफ्तार किया.
देखें वीडियो...
प्रेमिका की शादी रुकवाने के लिए रची थी साजिश
पूछताछ ने वसीम ने बताया कि वह प्रेमिका की शादी रुकवाना चाहता था. इसलिए खुद के अपहरण और हत्या किए जाने की झूठी कहानी रची. पुलिस ने वसीम के दोस्त अनस को भी गिरफ्तार, जिसने वीडियो रिकॉर्ड किया था.
आरोपी भेजे गए जेल
मामले पर जानकारी देते हुए संभल एएसपी श्रीश्चंद ने कहा कि युवक ने खुद के हत्या की झूठी कहानी रची थी. वह प्रेमिका की शादी को रुकवाना चाहता था. फिलहाल मामला दर्ज करते हुए युवक और उसके दोस्त को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई का जा रही है.