Advertisement

'अंकल, मेरी मम्मी को बचा लो, पापा उन्हें पीट रहे हैं' 3 किमी तक दौड़कर थाने पहुंचा 12 साल का बच्चा

बच्चे की बात सुनकर थाना प्रभारी ने बच्चे के साथ उसके घर जाने के लिए कुछ पुलिसकर्मियों को आदेश दिया. पुलिस की जीप में बच्चे को बिठा कर सभी उसके घर पहुंचे. बच्चे के पिता और मां को जीप में बिठा कर वापस थाने ले आए.

12 साल का लड़का दौड़ते हुए पहुंचा थाने. 12 साल का लड़का दौड़ते हुए पहुंचा थाने.
अरविंद शर्मा
  • आगरा,
  • 28 जून 2023,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

मां को पिता द्वारा पीटे जाता देख 12 साल का बेटा सहम गया. उसे समझ नहीं आया कि वह पिता को कैस रोके. फिर वह तीन किलोमीटर दूर मौजूद थाने तक दौड़ता हुआ गया. पुलिस को सारी बात बताई. पुलिस बच्चे के साथ उसके घर पहुंची और पिता को हिरासत में लिया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पति नशे का आदी है. आय-दिन मारपीट करता है और घर में तोड़-फोड़ मचाता है.

Advertisement

दरअसल, बासोनी थाने में पसीने से लथपथ 12 साल बच्चा का हांफता हुआ पहुंचा था. पुलिस वालों ने उसकी हालत देखी और उसे बिठाया. पानी पिलाया और फिर बच्चे से थाने आने का कारण पूछा. थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों से बच्चे ने कहा ''अंकल मेरी मम्मी को बचा लो, पापा शराब पीकर मम्मी को बेल्ट से पीट रहे हैं, मम्मी कुछ नहीं कर पा रही हैं.''

बच्चे की बात सुनकर थाना प्रभारी ने बच्चे के साथ उसके घर जाने के लिए कुछ पुलिसकर्मियों को आदेश दिया. पुलिस की जीप में बच्चे को बिठा कर सभी उसके घर पहुंचे. बच्चे के पिता और मां को जीप में बिठा कर वापस थाने ले आए. पुलिस की पूछताछ में बच्चे की मां मां ने कहा कि उसका पति शराबी है. नशे में घर आता है और मारपीट करता है. हंगामा मचाता है. घर में रखा खाना फेंक देता है और सामान फेंक देता है. बच्चे से भी मारपीट करता है. पति हर रोज ऐसा ही करता है.

Advertisement

पिता भी है परेशान

वहीं, पुलिस को शराबी युवक के पिता ने कहा कि वह भी बेटे की इन हरकतों से काफी परेशान है. बेटा शराबी हो गया है. हर रोज शराब पीकर घर आता है और बहू के साथ मारपीट करता है. घर की चीजें तोड़ देता है. काफी परेशान करता है. 

हिदायत देकर छोड़ा

थाना प्रभारी ने महिला की बाद सुनी. पीड़िता पति के खिलाफ शिकायत करने के लिए राजी नहीं हुई. इस पर पुलिस ने उसके पति को अच्छे से समझाया. साथ ही उसे हिदायत दी कि आगे से ऐसी शिकायत मिली तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और केस दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा. 

बच्चे के घर से 3 किमी दूर है थाना

सामने आया है कि बच्चे के घर से थाने की दूरी 3 किमी की है. पिता द्वारा मां को पिटता देख वह तीन किमी तक दौड़ता हुआ थाने पहुंचा था और पुलिस को सारी बात बताई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement