Advertisement

Amroha: स्कूटी रुकवाई, बहस की, फिर लड़की के दुपट्टे से घोंटने लगा उसी का गला...चीखती-चिल्लाती रही सड़क पर गिरी छात्रा

अमरोहा मे एक सिरफिरे युवक ने गला घोंटकर छात्रा की सरेआम जान लेने की कोशिश की. छात्रा काफी देर तक बचाव की कोशिश करती रही लेकिन युवक अपनी टांगो से दबाकर दुपट्टे से उसका गला घोंटता रहा.

अमरोहा में बीच सड़क युवती की हत्या का प्रयास अमरोहा में बीच सड़क युवती की हत्या का प्रयास
बी एस आर्य
  • अमरोहा ,
  • 06 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के अमरोहा मे एक सिरफिरे युवक ने गला घोंटकर छात्रा की सरेआम जान लेने की कोशिश की. छात्रा काफी देर तक बचाव की कोशिश करती रही लेकिन युवक अपनी टांगो से दबाकर दुपट्टे से उसका गला घोंटता रहा. चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे राहगीरों ने किसी तरह छात्रा को युवक के कब्जे से छुड़ाया. 

इसके बाद बेहोशी की हालत में छात्रा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, पीड़िता के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास में रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें युवक बीच सड़क छात्रा को गिराकर उसका गला दबाता नजर आ रहा है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, युवती निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा है. उसकी गांव के ही एक युवक राहुल से दोस्ती है. राहुल ने हाल ही में उसे दूसरे लड़के से बात करते हुए देख लिया था. इसी बात से वह नाराज था. ऐसे में बीते शनिवार की शाम को जब छात्रा स्कूटी से अपने गांव से जा रही थी तभी गजरौला-समेलपुर मार्ग पर राहुल ने उसे रोक लिया. 

स्कूटी रुकवाने के बाद राहुल ने पहले तो उससे बात की फिर उसपर टूट पड़ा. राहुल ने युवती के ही दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या करने की कोशिश की. बचाव के दौरान युवती जमीन पर गिर गई. फिर भी राहुल ने उसे नहीं छोड़ा. काफी समय तक वह युवती को जमीन पर घसीटता रहा और दुपट्टे से गला कसता रहा. इस दौरान युवती चीखती-चिल्लाती और तड़पती रही. 

Advertisement

गनीमत रही कि आवाज सुनकर राहगीर मौके पर पहुंच गए. उन्होंने छात्रा को आरोपी राहुल से बमुश्किल छुड़ाया. इस बीच किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, छात्रा को बेहोश देखकर राहुल वहां से फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने छात्रा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. फिर थाने में तहरीर दी. 

मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर मिली है, उसके आधार पर आरोपी राहुल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement