
यूपी के मिर्जापुर में रविवार को प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी ने आत्महत्या कर ली. लड़की के घरवालों ने उसे देख लिया और कमरे में बंद कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे के दरवाजा खोला तो युवक फांसी के फंदे पर लटका मिला. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
दरअसल, घटना विंध्याचल थाना क्षेत्र के गांव में रविवार दोपहर करीब 3 बजे हुई. गांव के रहने वाले 19 साल के युवक का पड़ोस में रहने वाली लड़की से बीते 4 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
उसे पता चला कि प्रेमिका की मां घर पर नहीं है तो वह मौका पाकर प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर में चला गया. घर के एक कमरे में वह अपनी प्रेमिका के साथ मौजूद था. इसी दौरान प्रेमिका की मां घर वापस आ गई.
युवक नहीं निकला कमरे से बाहर
प्रेमिका की मां ने दोनों को कमरे में साथ देख लिया. महिला को देख युवक कमरे में छुप गया. महिला बेटी को बाहर ले आई और युवक से भी बाहर आने को कहा. मगर, वह बाहर नहीं निकला.
इस पर महिला ने कमरे का ताला बाहर से लगा दिया और अपने देवर के साथ थाने पहुंच गई. वहां जाकर उसने पुलिस को सारी बात बताई.
फांसी पर लटका मिला युवक
महिला ने पुलिस के साथ ही युवक के परिजनों को भी घटना के बारे में बताया था. जब पुलिस टीम, प्रेमिका के परिवार वाले साथ ही युवक के परिवार वाले घर पहुंचे और ताला खोलकर दरवाजा खोलने की कोशिश की तो पाया की कमरा अंदर से बंद है.
काफी देर तक सभी दरवाजा खटखटाते रहे. जब युवक की आवाज भी किसी को सुनाई नहीं दी और दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ा गया. अंदर जाकर देखा तो युवक दुप्पटे से बने फांसी के फंदे पर लटका मिला.
यह मंजर देख वहां मौजूद लोगों के पसीने छूट गए. युवक के परिवार में मातम छा गया. तुरंत ही शव को नीचे उतारा गया और लिखा-पढ़ी करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवा दिया गया.
यह है पुलिस का कहना
मामले पर एसएचओ अश्विनी राय का कहना है कि महिला की शिकायत पर उसके घर पहुंचे थे. कमरे में युवक फांसी के फंदे पर लटका मिला. युवक प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा था. शायद घबराहट में उसने फांसी लगी ली.
सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा का कहना है कि फोन पर भी जानकारी मिली थी. मृतक के चचेरे भाई ने जानकारी दी थी कि उसके भाई को किसी ने कमरे में बंद कर दिया है.
बाद में कमरे से युवक का शव बरामद हुआ है. विध्यांचल थाने ने केस दर्ज कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है और मामले में जांच की जा रही है.