Advertisement

बारात आने से पहले ब्यूटी पार्लर भेजी थी बेटी, उधर से चाची ही अकेली लौटी; शादी वाले घर में मच गई अफरातफरी

बारात आने के पहले बेटी को सजने संवरने के लिए ब्यूटी पार्लर भेजा जा चुका था. चाची भी लड़की के साथ ब्यूटी पार्लर गई हुई थी. लेकिन जब चाची ब्यूटी पार्लर से अकेली घर लौटी तो शादी वाले घर में अफरा-तफरी मच गई. 

बारात आने के ठीक पहले भागी दुल्हन. (सांकेतिक तस्वीर) बारात आने के ठीक पहले भागी दुल्हन. (सांकेतिक तस्वीर)
नाह‍िद अंसारी
  • हमीरपुर,
  • 17 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

UP News: सजने के लिए ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन प्रेमी संग रफूचक्कर हो गई. बारात आने के ठीक पहले यह खबर सुनकर दूल्हा थाने पहुंचा और पुलिस से दुल्हन को बरामद करने की गुहार लगाई. इस सूचना के बाद जहां वधू पक्ष अपनी बेटी की तलाश में जुटा हुआ है, तो वहीं वर पक्ष बारात की तैयारी में खर्च हुए धन की वापसी की बात कह रहा है. जबकि पुलिस टीम दुल्हन की तलाश किए जाने की बात कह रही है.

Advertisement

शादी से कुछ देर पहले ही दुल्हन के ब्यूटी पार्लर से रफूचक्कर होने का यह मामला हमीरपुर की सदर कोतवाली इलाके का है. यहां पुराने बेतवा घाट से बारात आनी थी. एक तरफ वर पक्ष बारात लेकर जाने की पूरी तैयारी में था, तो वहीं वधू पक्ष बारातियों का स्वागत सत्कार करने की तैयारी कर चुका था, और बेटी को सजने संवरने के लिए ब्यूटी पार्लर भेजा जा चुका था. चाची भी लड़की के साथ ब्यूटी पार्लर गई हुई थी. लेकिन जब चाची ब्यूटी पार्लर से अकेली घर लौटी तो शादी वाले घर में अफरातफरी मच गई. 

दरअसल, चाची ने लड़की के पिता सहित परिजनों को बताया कि मोहल्ले का ही एक युवक उनकी बेटी को ब्यूटी पार्लर से अपने साथ भगा ले गया है. तुरंत यह जानकारी वर पक्ष को दी. इस सूचना के बाद से ही वर पक्ष के घर में भी डीजे की आवाज़ थम गई है और मायूसी-सी छा गई है. 

Advertisement

बारात लेकर आने वाला था दूल्हा 

दूल्हे मोहित ने बताया कि वह सज-संवरकर बारात लेकर जाने की तैयारी कर चुका था. अचानक सूचना मिली कि युवती ब्यूटी पार्लर से अपने प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गई है. 

विधवा मां ने जैसे-तैसे जुटाए थे शादी के पैसे 

उधर, दूल्हे की मां ने बताया कि पति की मौत के बाद से जैसे-तैसे पैसों का इंतजाम कर उन्होंने अपने बेटे की शादी की तैयारी की थी. मेहनत मशक्कत का पैसा बर्बाद हो गया है. यह पैसा अब उन्हें कौन देगा? 

बारात निकलने से पहले मिली खबर

मोहित की मां ने कहा कि घर से बारात निकलने के मौके पर ही सूचना मिली कि जिस लड़की को वह बहू बनाकर घर लाने वाली थी, वो तो कुछ देर पहले ही ब्यूटी पार्लर से रफूचक्कर हो गई है. रातभर दुल्हन के परिजन और वर पक्ष के लोग दुल्हन को ढूंढते रहे, पर उसका कोई पता नहीं चल सका.

शिकायत नहीं मिली 

हमीरपुर थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष थाने आए थे. रातभर पुलिस ने दुल्हन की तलाश की है. हालांकि, अभी तक इस मामले में तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- '10 लाख रुपये लाओ, फिर मनाऊंगा सुहागरात...' हनीमून पर पति ने रखी घिनौनी शर्त

ये भी पढ़ें:- दुल्हन की सहेलियों ने 'जीजा जी' से कर दिया मजाक, तो हो गया ये कांड...
 
ये भी पढ़ें:-  रील्स की रस्म: लहंगे-गहनों से सजी दुल्हन ने सड़क पर दौड़ाई स्कूटी, नंबर ट्रेस हुआ तो बुरी फंसी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement