Advertisement

मुजफ्फरनगर: शादी से ठीक पहले दुल्हन की मौत की खबर, फिर कहा अपहरण हुआ... अब पुलिस ने खोली पोल

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शादी से ठीक पहले दुल्हन के अपहरण का मामला सामने आया. पहले सोशल मीडिया पर उसकी हार्ट फेल से मौत की खबर वायरल हुई, लेकिन बाद में पुलिस ने दुल्हन को झांसी से सकुशल बरामद किया. दुल्हन अपनी महिला मित्र के साथ खुद चली गई थी या वास्तव में उसका अपहरण हुआ था, इसकी जांच की जा रही है.

पुलिस ने दुल्हन को झांसी से बरामद किया पुलिस ने दुल्हन को झांसी से बरामद किया
संदीप सैनी
  • मुजफ्फरनगर,
  • 19 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शादी से ठीक पहले दुल्हन के अपहरण की खबर से हड़कंप मच गया. सोशल मीडिया पर पहले दुल्हन की हार्ट फेल से मौत की अफवाह फैली, लेकिन जब पुलिस ने कार्रवाई की तो हकीकत कुछ और ही निकली.

यह मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के शांति नगर का है, जहां डॉ. भारत भूषण के बेटे विजय भूषण की शादी झांसी निवासी डॉक्टर सुष्मना शर्मा से तय थी. मंगलवार शाम दुल्हन ब्यूटी पार्लर में तैयार होने गई थी, लेकिन अचानक लापता हो गई.

Advertisement

दुल्हन के अपहरण की खबर से मचा हड़कंप 

परिवार ने पुलिस में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद दो पुलिस टीमें गठित की गईं. बुधवार को दुल्हन को झांसी से बरामद किया गया और उसे न्यायालय में बयान दर्ज कराने के लिए भेज दिया गया. हालांकि, इस मामले में कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

बताया जा रहा है कि दुल्हन खुद अपनी महिला मित्र के साथ चली गई थी, लेकिन पुलिस इस पर कुछ भी कहने से बच रही है. सीओ नई मंडी रुपाली राव ने बताया कि पुलिस को अपहरण की सूचना मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई कर दुल्हन को बरामद कर लिया गया.

पुलिस ने दुल्हन को झांसी से बरामद किया

अब पुलिस यह जांच कर रही है कि वास्तव में दुल्हन का अपहरण हुआ था या उसने खुद जाने की योजना बनाई थी. फिलहाल, इस मामले ने जनपद में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement