Advertisement

नेशनल रेसलिंग टूर्नामेंट में पहुंचे बृज भूषण शरण सिंह, महिला पहलवानों के यौन शोषण के लगे हैं आरोप

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. पहलवान पिछले तीन दिन से धरने पर बैठे थे लेकिन खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आश्वासन के बाद उन्होंने धरना खत्म कर दिया. वहीं बृज भूषण शनिवार को गोंडा में ओपन नेशनल सीनियर रैंकिंग रेसलिंग टूर्नामेंट में पहुंचे.

बृजभूषण शरण सिंह पर लगे हैं यौन उत्पीड़न के आरोप (फाइल फोटो) बृजभूषण शरण सिंह पर लगे हैं यौन उत्पीड़न के आरोप (फाइल फोटो)
अभिषेक मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 21 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना शुक्रवार रात को खत्म हो गया है. वहीं अगले दिन यानी शनिवार को बृज भूषण गोंडा में हो रही ओपन नेशनल सीनियर रैंकिंग रेसलिंग टूर्नामेंट में नजर आए. यह टूर्नामेंट आज की शुरू हुआ. 

उनकी टीम ने बताया कि वह टूर्नामेंट में अध्यक्ष नहीं बल्कि अतिथि के तौर पर आए हैं. हालांकि वह यौन शोषण के आरोपों को मामले में बोलने से बचते रहे. मालूम हो कि बृज भूषण शरण सिंह इस पूरे विवाद के बीच साफ कर चुके हैं कि वह इस्तीफा नहीं देंगे. 

Advertisement

22 जनवरी को करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस 

यौन शोषण के लगे आरोपों का भारतीय खेल महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह अब 22 जनवरी को जवाब देंगे. पहले वह शुक्रवार को गोंडा में इस पूरे मामले को लेकर 20 जनवरी के दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय में तीन बार बदलाव किया गया और अंत में उसे रद्द कर दिया गया.

बृज भूषण के बेटे प्रतीक भूषण सिंह का बयान आया कि हम औपचारिक रूप से इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने के लिए अधिकृत नहीं हैं. वह (बृज भूषण शरण सिंह) अयोध्या में WFI की वार्षिक आम बैठक में 22 जनवरी को मीडिया को संबोधित करेंगे. हमने खेल मंत्रालय को अपना आधिकारिक बयान दे दिया है.

पहलवानों ने खत्म किया धरना

दिल्ली में जंतर-मंतर पर तीन दिन से जारी पहलवानों का धरना शुक्रवार रात को खत्म हो गया. 20-21 जनवरी की देर रात खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों ने वार्ता की. मंत्री ने बृज भूषण पर लगे आरोपों की जांच के लिए समिति गठित करने की बात कही है. इसके बाद पहलवानों धरना खत्म कर दिया. भारतीय पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक समेत 30 पहलवान धरने पर बैठे हुए थे.

Advertisement

उनका आरोप है कि अध्यक्ष बृज भूषण सिंह ने महिला पहलवानों का यौन शोषण किया है. कोच भी खिलाड़ियों को शोषण करते हैं, उन्हें मानसिक रूप से परेशान करते हैं. WFI अध्यक्ष सरेआम पहलवानों के साथ अभद्रता करते हैं. गाली-गलौज की जाती है. पहलवानों ने कुश्ती महासंघ को भंग करने की मांग उठाई है.

'दीपेंद्र हुड्डा के इशारे पर साजिश की गई'

आरोपों पर बृज भूषण शरण सिंह ने सफाई दी थी. उन्होंने कहा कि अगर आरोप सही साबित हुए तो मैं फांसी पर लटकने के लिए तैयार हूं. मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए गए हैं वह दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस की तरफ से प्रायोजित हैं. धरना देने वाले चंद वही खिलाड़ी हैं, जिनका करियर खत्म हो चुका है. वह मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं. मैं किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हूं. जब कुछ किया नहीं तो किसी बात का डर नहीं है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement