Advertisement

'देश में ऐसे मुसलमान हैं, जिनके पूर्वज हिंदू थे, इतना याद रखें कि...', बोले बृजभूषण सिंह

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "इस देश में ऐसे मुसलमान हैं, जिनके पूर्वज हिंदू थे. मैं ये नहीं कह रहा कि आप मुसलमान हैं तो धर्म बदल लें. मेरे लिए सब बराबर हैं. देश एक बार बंटवारा देख चुका है. जो हिंदू-मुसलमान की बात करके राजनीति करते हैं, वो गलत हैं".

बृजभूषण शरण सिंह की फाइल फोटो. बृजभूषण शरण सिंह की फाइल फोटो.
अभिषेक मिश्रा
  • गोंडा,
  • 17 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

यूपी की केसरगंज लोकसभा सीट से सांसद बृजभूषण शरण सिंह शनिवार को गोंडा के बरबतपुर गांव पहुंचे. यहां उन्होंने अल्पसंख्यक लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान कहा कि इस देश में ऐसे मुसलमान हैं, जिनके पूर्वज हिंदू थे. हमने देवीपाटन मंडल के हर एक गांव के मुसलमान का इतिहास खोजने का प्रयास किया है. इन लोगों को हिंदू से मुसलमान क्यों होना पड़ा था, इसकी भी एक कहानी है. वो ये है, अगर एक कुएं का पानी किसी मुसलमान ने पिया और उसी कुएं का पानी पीने पर हिंदुओं को मुसलमान करार दिया गया था.

Advertisement

बीजेपी सांसद ने कहा, "मैं ये नहीं कह रहा कि आप मुसलमान हैं तो धर्म बदल लें. आप जिसकी इबादत करते हैं वो करें. बस इतना याद रखें कि आपके और हमारे बाबा भाई-भाई थे. मेरे दरवाजे पर न दो तरह की मिठाई होती है और न दो तरह का पानी. मेरे लिए सब बराबर हैं. देश एक बार बंटवारा देख चुका है. जो हिंदू-मुसलमान की बात करके राजनीति करते हैं, वो गलत हैं".

'25 करोड़ मुसलमानों को कहां ले जाकर बसा दें'

बृजभूषण ने आगे कहा कि 25 करोड़ मुसलमानों को कहां ले जाकर बसा दें, ऐसा कोई फॉर्मूला किसी के पास नहीं है और न ही हिंदुओं को अलग बसा सकते हैं. आजादी के बाद सब सरकारों ने खुद को मुसलमानों का हितैषी बताया. मगर, मुसलमानों की जिंदगी में खुशहाली लाने का काम अटल जी ने किया. इसके बाद पीएम मोदी ने 'सबका साथ सबका विकास' के मंत्र के साथ काम किया.

Advertisement

'अगर 25 करोड़ फूल मुरझाएं तो अच्छा नहीं लगेगा'

मोदी सरकार में गैस सिलेंडर, बैंक खाता, आवास और किसान निधि जैसी योजनाओं में हिंदू मुस्लिम में भेद नहीं किया गया. बगीचे में हर तरह के फूल होते हैं. अगर 25 करोड़ फूल मुरझाएं तो अच्छा नहीं लगेगा. इस क्षेत्र का अल्पसंख्यक समाज हमें प्यार करता है. हम वोट की बात नहीं करते, पर हमारी ऐसी संस्कृति हो कि हमें पता हो कि हमारी जड़ क्या है.

'हमारी जड़ एक है, हम दोनों को एक देश में रहना है'

बीजेपी सांसद ने कहा कि हमारी जड़ एक है. हम दोनों को एक देश में रहना है तो एक फॉर्मूले पर हो काम होगा. आज पाकिस्तान और श्रीलंका के क्या हाल हैं, वो देखें. सिर्फ भारत में महंगाई पर कंट्रोल है. उन्होंने कहा, "मेरी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है. जितना प्यार मुसलमान को मुझसे है, उससे दोगुना प्यार मुझे उनसे है".

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement