
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने शुक्रवार को बिना नाम लिए पहलवानों पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि लगभग 70 साल का हो गया हूं और 7 महीने से नौजवानों से जंग लड़ रहा हूं. दरअसल, सांसद ने विपिन बिहारी शरण महाविद्यालय तरबगंज में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अपनी उम्र का उदाहरण दिया. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला.
बीजेपी सांसद ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि इतनी बड़ी पार्टी का नेता सीरियस होकर बयान नहीं देता. अभी 26 दलों का गठबंधन (I.N.D.I.A.) हुआ है. इनका नेता कौन होगा, इनके इश्यू क्या हैं, इनको कंटोल कौन करेगा, इसका पता ही नहीं.
'इनको कम से कम 8 प्रधानमंत्री बनाने पड़ेंगे'
बृजभूषण ने कहा कि इन सभी की विचारधारा अलग-अलग है, जो देश के लिए बहुत खतरनाक होगा. इनको तो कम से कम 8 प्रधानमंत्री बनाने पड़ेंगे. इसके बाद सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि अभी से अच्छा होगा कि ये 3-3 महीने का कार्यकाल फिक्स कर लें.
'इसका खामियाजा आज तक हम भोग रहे हैं'
सांसद ने कहा कि देश 90 के दशक में देश ने बहुत बड़ी त्रासदी झेली थी. विशेषकर यह त्रासदी जम्मू-कश्मीर के हिंदुओं ने झेली. लोगों ने खता की और सदियों ने सजा पाई. इसका खामियाजा आज तक हम भोग रहे हैं. राहुल गांधी अपनी पार्टी को मजबूत करने के बजाय इन लोगों की गोद में बैठ गए हैं.
'विपक्ष में कोई भी ऐसा लीडर नहीं'
सांसद ने कहा कि वो (राहुल गांधी) यात्रा कर रहे हैं, यात्रा का उद्देश्य क्या है, टारगेट क्या है, विजन क्या है इसका पता ही नहीं. विपक्ष में कोई भी ऐसा लीडर नहीं दिखाई दे रहा है जो विचारों के आधार पर एकता के सूत्र में बंध सके. इस दौरान सांसद ने ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, लालू यादव और नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा.