Advertisement

'यश-अपयश सब विधि हाथ...', राजनीति से रिटायरमेंट के सवाल का बृजभूषण सिंह ने चौपाई से दिया जवाब

राजनीति से रिटायर होने के सवाल पर पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि पार्टी के सामने संकट था, पार्टी ने तब एक फैसला लिया, मैंने उसका स्वागत किया, वैसे भी यश-अपयश सब विधि के हाथ में है.

बृजभूषण शरण सिंह बृजभूषण शरण सिंह
अंचल श्रीवास्तव
  • गोंडा ,
  • 09 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

पूर्व बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है. साथ ही राजनीति से अपने रिटायरमेंट पर भी उन्होंने टिप्पणी की. बृजभूषण ने कहा कि दिल्ली हमारे देश का मुकुट है, राजधानी है, लेकिन दुर्भाग्य है कि 10 वर्ष से एक गलत आदमी दिल्ली पर कब्जा करके बैठा है. जिसे ना तो विकास, साफ-सफाई और पढ़ाई से मतलब है और ना ही यमुना जी की दुर्दशा से. 

Advertisement

इसके अलावा बृजभूषण शरण सिंह ने अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया. वहीं, राजनीति से रिटायर होने के सवाल पर कहा कि पार्टी के सामने संकट था, पार्टी ने तब एक फैसला लिया, मैंने उसका स्वागत किया, वैसे भी यश-अपयश सब विधि के हाथ में है. कई लोकसभा सीटों की जनता आज भी नहीं चाहती कि मैं रिटायर हो जाऊं.

रिटायरमेंट के सवाल पर बृजभूषण ने मानस की एक चौपाई सुनाई- 'सुनहु भरत भावी प्रबल बिलख कहेउ मुनिनाथ, हानि लाभ जीवन मरण जसु अपजस बिधि हाथ.' मतलब कि हानि-लाभ, जीवन-मरण और यश-अपयश, ये सब विधाता के हाथ में हैं.

उपरोक्त बातें बृजभूषण शरण सिंह ने अपने जन्मदिन के अवसर पर यूपी के गोंडा जिले में पत्रकारों के सवालों के जवाब में कही. इस दौरान उन्होंने रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी पर दिए विवादित बयान से भी असहमति जताई. बृजभूषण ने कहा कि माफी मांगने के बाद विषय को समाप्त कर देना चाहिए.  
 
गोंडा के नवाबगंज के नंदिनी नगर में अपने जन्मदिन पर 'युवा ज्ञान शक्ति संगम' कार्यक्रम में पूर्व बीजेपी सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक विशाल संगम प्रयागराज कुंभ में चल रहा है, दूसरा छोटा-मोटा संगम हमारे यहां भी चल रहा है. नॉर्थ-ईस्ट को छोड़कर के ऐसी कोई जगह नहीं बची, जहां के लोग मुझे आशीर्वाद देने के लिए न आए हों. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement