Advertisement

'बिन बरसे ला झूम के बदरवा...', फुरसत में मालिश कराते और गीत गाते बृजभूषण सिंह का VIDEO VIRAL

बीजेपी नेता और कैसरगंज से सांसद रहे बृजभूषण शरण सिंह का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उनका अलग अंदाज देखने को मिला. वीडियो में वह फुरसत के पलों में मालिश करवाते और लोकगीत गाते नजर आ रहे हैं.

पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह
अंचल श्रीवास्तव
  • कैसरगंज ,
  • 11 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता और यूपी के कैसरगंज से सांसद रहे बृजभूषण शरण सिंह का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उनका अलग अंदाज देखने को मिला. वीडियो में वह फुरसत के पलों में मालिश करवाते और लोकगीत गाते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो किसी जिम का मालूम पड़ता है, जहां बृजभूषण लेटे हुए हैं और तीन-चार लोग हाथ व पैर दबाते हुए उनकी मालिश कर रहे हैं. 

Advertisement

इस वीडियो को बृजभूषण शरण सिंह के ही किसी सहयोगी ने रिकॉर्ड किया है, जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो करीब हफ्ते भर पहले का बताया जा रहा है. जिम में मालिश करवाते समय उनके आसपास काफी लोग भी खड़े हैं. वे बृजभूषण के गीत को सुनकर मुस्कुरा रहे हैं और आनंद ले रहे हैं. 

वायरल वीडियो में पूर्व बीजेपी सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण अवधी भाषा में एक भावुक लोकगीत गा रहे हैं. गीत के बोल हैं- "बिन बरसे ला झूम के बदरवा, घुल गइले सिंदुरवा बह गइल कजरवा." उनके हाथों में एक कॉपी है, जिसमें ये गीत लिखा हुआ है. 

गौरतलब है कि बृजभूषण शरण सिंह अक्सर चर्चा में रहते हैं. कभी अपने बयानों से तो कभी अंदाज से. हालांकि, ये कोई पहला मौका नहीं है जब पूर्व बीजेपी सांसद गाना गाते नजर आए हों. इससे पहले वह कई सार्वजनिक मंचों पर गुनगुना चुके हैं. एक बार गाना तो गाते हुए बृजभूषण सिंह भावुक भी हो गए थे. उनकी आंखों से आंसू तक छलक पड़े थे. 

Advertisement

मालूम हो कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कैसरगंज सीट से बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे करण भूषण को मैदान में उतारा था. क्योंकि, बृजभूषण पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे. मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है. 

बृजभूषण सिंह दो बार गोण्डा, एक बार बहराइच और कैसरगंज लोकसभा सीट से लगातार तीन बार के सांसद रहे हैं. वह सपा के टिकट पर भी चुनाव लड़ चुके हैं और जीत हासिल कर चुके हैं. कैसरगंज सीट से अपना पहला चुनाव बृजभूषण सपा के टिकट पर ही जीते थे. हालांकि, 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले बृजभूषण बीजेपी में लौट आए और कैसरगंज सीट से ही संसद पहुंचे. 2019 में भी वह बीजेपी के टिकट पर सांसद निर्वाचित हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement