Advertisement

'अगर मैंने छेड़छाड़ की थी तो विनेश को उसी वक्त मुझे थप्पड़ मारना चाहिए था', बोले बृजभूषण सिह

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि विनेश फोगाट पहलवान थी. अगर मैंने उसके साथ छेड़छाड़ की तो उन्हें मुझे जोरदार थप्पड़ उसी वक्त मारना चाहिए था लेकिन वह तो कांग्रेस के षड्यंत्र का हिस्सा थी. फंसाना था इसलिए फंसाया. उन्होंने कहा, 'सियासी साजिश बेनकाब हुई है.'

बृजभूषण शरण सिंह ने साधा विनेश और बजरंग पूनिया पर निशाना (ANI Photo) बृजभूषण शरण सिंह ने साधा विनेश और बजरंग पूनिया पर निशाना (ANI Photo)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 07 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल होने पर भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं बीजेपी नेता बृजभूषण शरण ने प्रतिक्रिया दी है.उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट कांग्रेस के षड्यंत्र का चेहरा थी. यह वह षड्यंत्र था, जिसे दीपेंद्र हुड्डा और हुड्डा परिवार ने उनके खिलाफ रचा था. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा की न सिर्फ कांग्रेस का षड्यंत्र बेनकाब हुआ बल्कि वह अदालत से भी बेदाग और पाक साफ होकर निकलेंगे.

Advertisement

खुद के खिलाफ लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा, 'मुझ पर यौन उत्पीड़न का गलत आरोप लगाकर इन लोगों ने फंसाने की कोशिश की, लेकिन अब पूरा षड्यंत्र लोगों के सामने है कैसे 2 साल से मेरे खिलाफ साजिश रची गई. मेरे खिलाफ पूरे आंदोलन को रचा गया. आंदोलन की फंडिंग की गई, पैसे दिए गए ताकि मुझे फंसा कर हटाया जा सके और अब कांग्रेस पार्टी ने उसी का इनाम विनेश और बजरंग को दिया है.'

'विनेश को मुझे थप्पड़ मारना चाहिए था'

सिंह ने कहा कि विनेश फोगाट पहलवान थी. अगर मैंने उसके साथ छेड़छाड़ की तो उन्हें मुझे जोरदार थप्पड़ उसी वक्त मारना चाहिए था लेकिन वह तो कांग्रेस के षड्यंत्र का हिस्सा थी. फंसाना था इसलिए फंसाया. उन्होंने कहा, 'सियासी साजिश बेनकाब हुई है.अब जो अदालती साजिश रची गई है वह भी बेनकाब होगी क्योंकि जिस दिन और वक्त उन्होंने छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं उस दिन में सर्बिया में था और 2 दिन लखनऊ में था. इस बात के सारे सबूत कोर्ट में हैं, जल्द ही अदालत भी इंसाफ करेगा.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'आप चीटिंग करके और जूनियर खिलाड़ियों का हक मारकर गई थीं, भगवान ने सजा दी आपको. ', विनेश पर बृजभूषण सिंह का तीखा हमला

विनेश को ओलंपिक में गोल्ड नहीं मिलने पर खुश हैं बृजभूषण शरण सिंह

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि विनेश ओलंपिक में जाने की हकदार ही नहीं थी उसने ओलंपिक में दूसरे खिलाड़ी का हक छीना था. जिस लड़की ने उसे ट्रायल में हराया था उस लड़की का हक छीनकर और हंगामा खड़ा कर वह ओलंपिक गई थी. इसलिए उसके साथ जो हुआ अच्छा हुआ और वह इसी की हकदार थी.

बृजभूषण शरण सिंह का एक और बड़ा आरोप है कि विनेश फोगाट ने दो-दो कैटेगरी में ट्रायल दिया था. उन्होंने कहा कि विनेश ने 50 KG और 53 KG में ट्रायल दिया. ट्रायल के वक्त ही उसका वजन 4 किलो ज्यादा था लेकिन विनेश से कोई भी कुश्ती फेडरेशन का अधिकारी पंगा नहीं लेना चाहता था इसलिए उसके हंगामे पर सब सरेंडर हो गए. उन्होंने कहा, 'मुझे कोई मलाल नहीं कि उसे ओलंपिक में गोल्ड नहीं मिला दरअसल उसने दूसरे का हक मार कर वहां तक पहुंचने की कोशिश की.'

यह भी पढ़ें: 'इस साजिश की पटकथा हुड्डा ने लिखी, विनेश-बजरंग ने लड़कियों के सम्मान के लिए नहीं किया आंदोलन', भड़के बृजभूषण सिंह

Advertisement

हरियाणा चुनाव को लेकर कही ये बात

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वह हरियाणा में चुनाव प्रचार करने या फिर उसे हराने की कोई मंशा नहीं रखते हैं ना ही वह ऐसा करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टियों का चुनाव है पार्टियां लड़ेंगी. कश्मीर में कठुआ रेप कांड का समर्थन करने वाले कांग्रेस के लाल सिंह को स्टार प्रचारक बनाए जाने पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, 'आजकल महिलाओं को लेकर आरोप लगाने का प्रचलन है हालांकि सभी गलत नहीं है. कुछ आरोप शशि थरूर पर भी लगे हैं, कुछ कर्नाटक का के मुख्यमंत्री पर भी हैं. इस मामले पर मैं ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement