Advertisement

पहलवानों के धरने पर बोले बृजभूषण सिंह, दीपेंद्र हुड्डा ने लिखी है पूरी कहानी

पहलवानों द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाए जाने के बाद राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि पहलवानों के प्रदर्शन की पूरी कहानी दीपेंद्र हुड्डा ने लिखी है. सिंह ने प्रियंका गांधी को गोंडा या कैसरगंज से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है.

बृजभूषण सिंह ने पहलवानों को लेकर किया बड़ा दावा बृजभूषण सिंह ने पहलवानों को लेकर किया बड़ा दावा
अंचल श्रीवास्तव
  • गोंडा,
  • 30 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण के आरोपों को लेकर देश के रेसलर्स और राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह आमने-सामने हैं. बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि विनेश और साक्षी ने ऑन कैमरा बोला है कि उनके साथ कभी कोई घटना नहीं हुई है.

दीपेंद्र हुड्डा ने लिखी पूरी कहानी: सिंह

बृजभूषण सिंह ने आरोप लगाया कि यह लड़ाई अब खिलाड़ियों के हाथों से निकल चुकी है और राजनीतिक पार्टियों का इसमें प्रवेश हो चुका है. सिंह ने कहा इसका अंदाजा पहले दिन से ही होने लगा था. उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा को इस कहानी का कथाकार बताया और  प्रियंका गांधी को गोंडा या कैसरगंज से चुनाव लड़ने की चुनौती दी.

Advertisement

उनपर लगे आरोपों को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अभी दिल्ली पुलिस ने कोई संपर्क नहीं किया है. बृजभूषण सिंह ने कहा, पुलिस जहां बुलाएगी जाऊंगा.

सांसद सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि रेलवे के खिलाड़ी या अधिकारी क्या ऐसे धरने में बैठ सकते हैं जहां मोदी जी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए जा रहे हों, योगी और बीजेपी के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही जा रही हों.'

उन्होंने कहा, 'सभी भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) से अडॉप्टेड हैं. साई ने उन अखाड़ों के खिलाफ क्या कार्रवाई की? रेलवे ने अपने खिलाड़ियों को क्या कोई नोटिस दिया, क्या इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए? 

गोंडा में नंदनी नगर महाविद्यालय के कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए बृज भूषण सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को मेडल हासिल करने में मेरा भी सहयोग है. मेडल पाने वालों का क्या गुनाह माफ है?

Advertisement

वहीं पद से इस्तीफा देने के सवाल पर बृजभूषण सिंह ने कहा, पार्टी यदि इस्तीफा मांगेगी तो तुरंत इस्तीफा दे दूंगा. उन्होंने बिना नाम लिए एक उद्योगपति के बारे में कहा कि नाम लेकर खुद को मरवाना नहीं है.

बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बता दें कि जंतर-मंतर पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों की शिकायत के बाद कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है. उनके खिलाफ दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें एक पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज है. 

दरअसल, 21 अप्रैल को एक नाबालिग समेत सात महिला रेसलर ने दिल्ली पुलिस के पास यौन शोषण की शिकायत की थी, लेकिन मामले में FIR दर्ज नहीं हुई. इसके बाद पहलवान धरने पर बैठ गए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement