Advertisement

'अपराधियों को लाओ और पैसा कमाओ...', शराब तस्करों को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस का प्लान!

पुलिस मीटिंग में मौजूद प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि पुलिस ने मंदिर में मीटिंग बुलाई थी, जिसमें सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. पुलिस ने शराब और गौ तस्करी रोकने के लिए भगवान की शपथ दिलाई है. जिसमें कहा, वे न तो शराब बनाएंगे और न ही बिकने देंगे. साथ ही मीटिंग में यह भी बताया गया कि जिसकी जमीन पर शराब बनाई जाएगी, उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.

आयोजित बैठक में ग्रामीण. आयोजित बैठक में ग्रामीण.
aajtak.in
  • बलिया,
  • 02 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST

'जिसे पैसा चाहिए, अपराधियों को पकड़वाओ और 75 हजार का इनाम पाओ. जिसे पैसा चाहिए, अपराधियों को थाने में सरेंडर करवाओ या थाने में लाओ और 25 हजार का इनाम पाओ.' यह बात यूपी (बलिया) के मनियर थाने के एसएचओ ने सैकड़ों ग्रामीणों को राम जानकी मंदिर में बुलाकर समझाई है. उन्हें शपथ भी दिलाई गई कि वे न तो शराब बनाएंगे और न ही बिकने देंगे. जिस जमीन पर शराब बनेगी, उस जमीन मालिक के खिलाफ भी केस दर्ज किया जाएगा.

Advertisement

दरअसल, बलिया के मनियर थाना क्षेत्र के ककरहट्टा में राम जानकी मंदिर में पुलिस द्वारा आयोजित बैठक में मनियर एसएचओ रत्नेश कुमार दुबे ने सैकड़ों ग्रामीणों को शराब और गो तस्करी रोकने की शपथ दिलाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि दोनों हाथ उठाकर शपथ लीजिए कि इस क्षेत्र में शराब नहीं बनने देंगे. इतना ही नहीं शपथ दिलाने के बाद उन्होंने ताली भी बजाई.

ये भी पढ़ें- बलिया वसूली कांड... एक ड्राइवर से पांच सौ रुपये, हर रात के हजार ट्रक, महीने में डेढ़ करोड़ की काली कमाई का DIG ने समझाया गणित

पुलिस ने मंदिर में बुलाई थी मीटिंग

पुलिस मीटिंग में मौजूद प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि पुलिस ने मंदिर में मीटिंग बुलाई थी, जिसमें सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. पुलिस ने शराब और गौ तस्करी रोकने के लिए भगवान की शपथ दिलाई है. जिसमें कहा, वे न तो शराब बनाएंगे और न ही बिकने देंगे. साथ ही मीटिंग में यह भी बताया गया कि जिसकी जमीन पर शराब बनाई जाएगी, उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.

Advertisement

देखें वीडियो...

मामले में SP ने कही ये बात

बलिया एसपी विक्रांत वीर ने बताया, हम जनता को प्रेरित कर रहे हैं कि अगर कोई शराब और गो तस्करी रोकने के लिए सही सूचना देता है तो उसे पहचान छिपाकर इनाम दिया जाएगा. इससे लोगों को अवैध शराब और गो तस्करी रोकने के लिए जागरूक किया गया है.

रिपोर्ट- अनिल कुमार गुप्ता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement