
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां भाई-बहन की नदी में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के घर फातिया पढ़ने आए थे. यह घटना गिरवां थाना क्षेत्र के रगौल गांव की है, मृतकों की पहचान मनीषा और उसका भाई अयान के तौर पर हुई है.
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के बाद मनीषा और अयान नदी में नहाने चले गए. इसी दौरान मनीषा गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. बहन को डूबता देख अयान ने उसे बचाने के लिए बिना सोचे-समझे नदी में छलांग लगा दी, पर खुद भी गहरे पानी में चला गया.
भाई-बहन की नदी में डूबने से मौत
घटना के बाद स्थानीय लोग और परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से मनीषा का शव देर रात को बरामद किया गया, जबकि अयान का शव अगले दिन नदी से बाहर निकाला गया. दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है और मातम का माहौल है.
इस मामले पर डीएसपी अम्बुजा त्रिवेदी ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया है और कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि यह एक दर्दनाक घटना है जिसमें बहन को बचाने की कोशिश में भाई भी अपनी जान गंवा बैठा.
भाई-बहन की मौत से परिवार में पसरा मातम
परिवार के लिए यह हादसा किसी बड़े सदमे से कम नहीं है. रिश्तेदारों के यहां खुशी का माहौल अब मातम में बदल गया है और गांव में भी गमगीन स्थिति बनी हुई है.