Advertisement

UP: भाई-बहन और मां ने मिलकर की हत्या, गोविंद कुंड में तीन दिन पहले मिली थी महिला की लाश

मथुरा के गोविंद कुंड में 3 दिन पहले महिला का शव मिला था. इस ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या के आरोप में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. एसएसपी ने बताया कि यशोदा की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके दो भाई-बहन और मां ने मिलकर की थी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी भाई-बहन और मां पुलिस की गिरफ्त में आरोपी भाई-बहन और मां
मदन गोपाल शर्मा
  • मथुरा,
  • 05 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा में महिला की हत्या कर शव को गोविंद कुंड में फेंकने के आरोप में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वारदात को महिला के दो भाई, एक बहन और मां ने मिलकर अंजाम दिया था. महिला का शव रविवार सुबह गोविंद कुंड में मिला था.

अज्ञात शव की पहचान यशोदा शर्मा होने के बाद पुलिस ने मामले में गहराई से छानबीन शुरू की. पुलिस ने यह कार्रवाई मृतका की पति के तहरीर पर की. फिलहाल, पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

Advertisement

हाथ-पैर बंधे हुए थे और मुंह में ठूंसा था कपड़ा

दरअसल, गोवर्धन इलाके के आन्योर गांव स्थित गोविंद कुंड में रविवार सुबह अज्ञात महिला का शव पानी पर तैरता मिला था. महिला के हाथ-पैर बंधे हुए थे. साथ ही उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

हत्या के खुलासे के लिए बनी थीं पुलिस की चार टीमें

मौका-ए-वारदात को देखने के बाद पुलिस ने महिला की हत्या की आशंका जताई थी. मगर, मृतका की शिनाख्त रविवार तक नहीं हो पाई थी. घटना के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीम लगाई गई थीं. जांच के दौरान 4 अप्रैल मंगलवार को गोवर्धन थाना पुलिस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण जानकारी लगी.

लाश की पहचान 24 साल की यशोदा शर्मा के रूप में हुई

Advertisement

संदेह पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद मृतका के बारे में जानकारी हासिल हुई. थाना प्रभारी निरीक्षक ओम हरी बाजपेई ने बताया कि मृतका की शिनाख्त डेरा अलवर के रहने वाले नरेंद्र शर्मा की 24 साल की पत्नी यशोदा शर्मा के रूप में हुई है. यशोदा का विवाह साल 2019 में हुआ था. उसका ढाई साल का एक बच्चा भी है.

दो सगे भाई, बहन और मां ने मिलकर की महिला की हत्या- SSP

मामले में एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया, "थाना गोवर्धन इलाके में 2 अप्रैल को मिले शव की पहचान यशोदा के रूप में हुई थी. इसके बाद पुलिस के गहनता से छानबीन में यह तथ्य सामने आया कि महिला की हत्या दो सगे भाई, बहन और मां ने मिलकर की थी."

उन्होंने आगे बताया, "हत्या के पीछे मुख्य वजह यह सामने आई है कि मृतक महिला अपनी ससुराल से आए दिन निकल जाती थी. इसका विरोध ससुराल के लोग करते थे. इससे परेशान होने के बाद यशोदा के परिजनों ने उसकी हत्या कर शव को कुंड में फेंक दिया था."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement