
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक युवती और उसके साथियों का जंगली बिल्ली ने रास्ता काट दिया. इस घटना से युवती और उसके साथी भड़क उठे. ऐसे में उन्होंने बिल्ली के साथ ऐसा कांड किया जिसे जानकर हर किसी की रूह कांप गई. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
आरोप है कि पहले तो युवती और उसके साथियों ने जंगली बिल्ली को पकड़कर पीट-पीटकर मार डाला फिर पेट्रोल डालकर उसे जला दिया. इतना ही नहीं उन्होंने इस घटना की वीडियो भी बनाई. वीडियो वायरल हुआ तो मामला पुलिस के संज्ञान में आया. जिसपर अब पुलिस ने महिला और उसके साथी पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पूरा मामला मुरादाबाद जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र का है. मामले में एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया DSO द्वारा शिकायत की गई थी एक वीडियो वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो दिल्ली के नार्दन रीजन के उपनिदेशक को मेल पर प्राप्त हुई है, जिसमें एक बिल्ली के साथ बर्बरता की गई. जिसपर इस माममें एफआईआर दर्ज की गई है. अभी जांच चल रही है.
एफआईआर के अनुसार, महिला और उसके साथ बिल्ली को जिंदा जलाते हुए वीडियो बना रहे हैं. जिस बाइक पर युवती और उसके साथी सवार थे, उसका नंबर चेक करने पर पता चला कि बाइक भोजपुर के लालूवाला की रहने वाली किसी प्रिया के नाम पर रजिस्टर्ड है.
महिला और उसके साथियों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39 और 51 में प्राथमिकी दर्ज हुई है. इन धाराओं में तीन साल की सजा और एक लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान है. बिल्ली के साथ बर्बरता का वीडियो इतना खौफनाक है कि इसे शेयर नहीं किया जा सकता.