Advertisement

'कांग्रेस के एक बिगड़ैल नेता के बयान की निंदा करती हूं...', मायावती का उदित राज पर हमला

मायावती ने उदित राज पर आकाश आनंद को कांग्रेस में शामिल होने के प्रस्ताव देने के लिए हमला बोला. मायावती ने कार्यकर्ताओं को ऐसे नेताओं से सावधानी बरतने की सलाह देते हुए 15 मार्च को कांशीराम की जयंती पूरे भावना के साथ मनाने की अपील की. मायावती ने 2 मार्च को आकाश को पार्टी के सभी पदों से छुट्टी कर दी थी.

बीएसपी प्रमुख मायावती (पीटीआई) बीएसपी प्रमुख मायावती (पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के जरिए कांग्रेस नेता उदित राज पर निशाना साधा है. हाल में ही उदित राज ने मीडिया से बातचीत के दौरान आकाश को कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का न्यौता दिया. साथ ही बीएसपी के सभी नेता, कार्यकर्ता और समर्थक से कांग्रेस में शामिल होकर संविधान और आरक्षण की लड़ाई लड़ने का आग्रह किया. 

Advertisement

मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "बहुजन समाज के हितों को समर्पित सामाजिक संगठनों द्वारा कांग्रेस के एक बड़बोल/बिगड़ैल नेता के बीएसपी पार्टी, मूवमेन्ट और उसके आयरन लेडी नेतृत्व के विरुद्ध टीका-टिप्पणी करने की निंदा करती हूं".

मायावती ने लोगों से 15 मार्च को कांशीराम की जयंती को पूरे भावना के साथ मनाने की अपील की. मायावती ने कांशीराम जयंती के कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों का लखनऊ स्थित बहुजन समाज प्रेरणा केंद्र जाकर जायजा लिया. 

साथ ही मायावती ने उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा देहरादून में 11 प्राइवेट मदरसों को सील किए जाने पर सरकार को सलाह दी कि सरकार को धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने वाली ऐसी द्वेषपूर्ण और गैर सेक्युलर कार्रवाइयों से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें: उदित राज ने आकाश आनंद को कांग्रेस में शामिल होने का दिया ऑफर, बोले- 'BSP का हो चुका है भाजपाकरण'

Advertisement

मायावती का ये पोस्ट एक तरीके से आकाश आनंद के समर्थन में लिखा हुआ है. क्योंकि 2 मार्च, 2025 को मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था. जिसके बाद बीएसपी में चल रही सियासी उठापटक पर कांग्रेस फायदा उठाने में जुट गई. इससे पहले आकाश आनंद एक बार फिर एक्स पर सक्रिय दिखे और उन्होंने मायावती के एक दिन पहले की प्रेस रिलीज को retweet किया था.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस से क्यों नाराज हैं 'सेल्फ गोल के मास्टर' मणिशंकर? 'उपेक्षा' और 'अपेक्षा' की पटरी पर फिसली अय्यर की गाड़ी

उदित ने कहा था कि बीएसपी पार्टी का भाजपाकरण हो चुका है. साबित हो चुका कि बीएसपी को बीजेपी चला रही. आकाश ने जब लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान बीजेपी के खिलाफ आक्रमक हुए थे तो मायावती ने उन्हें 24 घंटे के भीतर पद से हटा दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement