Advertisement

'सपा ने आरक्षण देने की बजाय छीना, विपक्षी पार्टियों के घोषणा पत्र हवा हवाई', बोलीं मायावती

मायावती ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म की आड़ में बीते कुछ दिनों से मुसलमानों का उत्पीड़न किया जा रहा है. सरकार बनते ही इसे रोका जाएगा और सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की नीति पर काम किया जाएगा. साथ ही बुंदेलखंड को अलग प्रदेश बनाकर यहां विशेष काम किया जाएगा.

बसपा सुप्रिमो मायावती बसपा सुप्रिमो मायावती
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा ,
  • 15 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

उतर प्रदेश के बांदा चित्रकूट लोकसभा सीट पर पांचवें चरण के लिए 20 मई को वोटिंग होनी है. जिसे लेकर बुधवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने संबोधन के दौरान कहा कि इस बार बसपा विरोधी पार्टियों की तरह गठबंधन से चुनाव नहीं लड़ रही. अपने ही दम पर चुनावी मैदान में है. हमने टिकट देते समय सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा. मैदान पर आपकी उपस्थिति देखकर ऐसा लग रहा है कि पिछली बार की जगह इस बार नतीजे अच्छे आएंगे. भीड़ देखकर ऐसा लग रहा कि हम चित्रकूट मंडल की दोनों सीट जीतेंगे.

Advertisement

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, भाजपा और सपा पर जमकर हमला बोला है. मायावती ने कहा आजादी के बाद सबसे ज्यादा सत्ता कांग्रेस के हाथों में रही, लेकिन उन्होंने नीतियों के विपरीत काम किया, इसलिए जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया. वहीं पिछले कई वर्षों से भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ सत्ता में काबिज है. इनकी भी कथनी और करनी में अंतर है. भाजपा को इस बार सत्ता आसानी से मिलने वाली नहीं है. इस बार इनकी जुमलेबाजी और नाटकबाजी काम नहीं आने वाली, जनता सब समझ चुकी है.

बसपा सुप्रिमो मायावती ने जनसभा को संबोधित किया

बीजेपी वालों ने अच्छे दिन दिखाने के वादे किए थे, सब हवा हवाई रहा. इन्होंने जमीन पर एक चौथाई काम नहीं किया. इन्होंने अपने चहेतों और पूंजीपतियों को मालामाल बनाने के अलावा कुछ नहीं किया. बड़े कारोबारियों से चंदा लेकर अपना संगठन चलाती है और उन्हें चुनाव लड़ाती है. कुछ दिन पहले मीडिया रिपोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में खुलासा किया है कि देश मे कांग्रेस और भाजपा व अन्य विरोधी दलों ने देश के बड़े बड़े धन्ना सेटों से अपनी पार्टी में चंदा लिया है. हमने किसी से नहीं लिया, पूरे देश मे बसपा ही एक अकेली पार्टी है जिसने किसी से चंदा नहीं लिया. जिससे स्पष्ट है कि हम पार्टी चलाने के लिए पैसा नही लेते, हम मेम्बरशिप और जन्मदिन पर आए चंदे से संकल्प पूरा करते हैं.

Advertisement

अब ऐसा लग रहा है कि भाजपा भी कांग्रेस की तरह हो गई है. किसान और मजदूर के साथ सभी वर्ग दुखी हैं. यूपी में हमारी 4 बार सरकार रही. हमने किसानों, मजदूरों के साथ सभी वर्गों का ध्यान दिया. पूरे देश मे सरकारी नौकरी में आरक्षण का कोटा अधूरा है. विशेषकर SC/ST जब सपा की सरकार थी अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे. उन्होंने तो आरक्षण देने की बजाए खत्म कर दिया. इससे स्पष्ट है कि सपा पिछड़ी, दलित विरोधी है, ये आरक्षण के पक्षधर नहीं हैं.

हमने पार्क, संस्थानों और जिलों के नाम महापुरुषों के नाम पर रखे, सपा ने उनके नाम बदल दिए. इसलिए हमें सपा को बिल्कुल भी वोट नही देना है. इन्होंने मुस्लिम और अन्य अल्पसंख्यक लोगो की हालत खराब कर दी. हिंदुत्व की आड़ में काम किया जा रहा है, भाजपा और आरएसएस के लोग गांव-गांव राशन के बदले वोट मांग रहे, नमक के बदले वोट मांग रहे. पूरे यूपी में सपा सरकार के दौरान ब्राह्मण पर उत्पीड़न किया गया. अपर कास्ट का हमने सबसे ज्यादा ध्यान दिया. इनकी गलत नीतियों की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ा है. जिससे व्यापारी और निम्न वर्ग बहुत परेशान है. 

विपक्षियों पार्टियों पर जमकर निशाना साधा

देश मे महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बढ़ गया है, इसलिए इस लोकसभा चुनाव में भाजपा, कांग्रेस और इनकी सहयोगी पार्टियों को रोकना है. ये विरोधी किस्म के लोग साम दाम दंड भेद अपनाकर सत्ता हासिल करना चाहते हैं. इनके हवा हवाई चुनावी घोषणा पत्रों से दूर रहना है. अब देश मे अधिकांश जगह जनता का विश्वास इनसे उठ गया है. बसपा कभी चुनावी घोषणा पत्र जारी नहीं करती. देश मे अब लोग बसपा की नकल कर रहे, यदि केंद्र में सरकार बनाने का मौका मिला तो यूपी की तरह काम किया जाएगा.

Advertisement

सरकार बनते ही बुंदेलखंड राज्य बनाएंगे 

धर्म की आड़ में बीते कुछ दिनों से मुसलमानों का उत्पीड़न किया जा रहा है. सरकार बनते ही इसे रोका जाएगा. हमने लुभाने की बजाय रोजी रोटी में काम किया. इनकी कथनी करनी में बहुत फर्क है. सरकार बनते ही सर्वजन सुखाय, सर्वजन हिताय की नीति पर काम किया जाएगा, सरकार बनते ही बुंदेलखंड को अलग प्रदेश बनाकर यहां विशेष काम किया जाएगा. उन्होंने अंत मे अपने प्रत्याशियों को जिताने की अपील की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement