Advertisement

क्या इससे मिलावट का काला धंधा खत्म हो जाएगा? UP में दुकानों पर नाम लिखने के आदेश पर मायावती ने उठाए सवाल

उत्तर प्रदेश सरकार ने दुकानदारों के लिए गाइडलाइन जारी की थीं, जिसमें सभी दुकानदारों को अपना नाम लिखने का आदेश दिया गया था. इस आदेश पर बीएसपी चीफ मायावती ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि क्या इससे मिलावट का काला धंधा खत्म हो जाएगा?

दुकानों पर नाम लिखने के आदेश पर मायावती ने उठाए सवाल (फाइल फोटो) दुकानों पर नाम लिखने के आदेश पर मायावती ने उठाए सवाल (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 26 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से सभी दुकानदारों को दुकान के सामने अपना नाम लिखने का आदेश जारी किया गया है. योगी सरकार के इस फैसले पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि इससे कुछ खास फायदा नहीं होगा. पूर्व सीएम ने कहा सरकार ने ऐसा ही फैसला कांवड़ यात्रा के समय भी लिया था, उसका क्या फायदा हुआ किसी को पता नहीं है. 

Advertisement

मायावती ने आगे कहा कि यूपी सरकार द्वारा होटल, रेस्तरां, ढाबों में मालिक, मैनेजर का नाम-पता के साथ कैमरा लगाना अनिवार्य करना खाद्य सुरक्षा के लिए कम, जनता का ध्यान भटकाकर चुनावी राजनीति ज्यादा है. उन्होंने कहा कि वैसे खासकर खाद्य पदार्थों में मिलावट आदि को लेकर पहले से ही काफी सख्त कानून हैं. फिर भी सरकारी लापरवाही और मिलीभगत से मिलावट का बाजार हर तरफ गर्म है.  

बीएसपी सुप्रीमो ने यूपी सरकार से पूछा कि अब दुकानों पर लोगों के नाम जबरदस्ती लिखवा देने आदि से क्या मिलावट का कालाधंधा खत्म हो जाएगा? तिरुपति मंदिर में 'प्रसादम' के लड्डू में मिलावट का जिक्र करते हुए कहा कि इसको लेकर भी राजनीति जारी है. धर्म की आड़ में राजनीति के बाद अब लोगों की आस्था से ऐसे घृणित खिलवाड़ का असली दोषी कौन है? यह चिंतन जरूरी है. 

Advertisement

ढाबे-रेस्तरां के हर कर्मचारी का होगा पुलिस वेरिफिकेशन, नाम डिस्प्ले करना होगा अनिवार्य...योगी सरकार का नया फरमान

सरकार ने क्या आदेश जारी किया? 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 सितंबर को निर्देश दिया था कि सभी दुकानों के मालिकों को अपने दुकान पर अपना नाम पता के साथ-साथ, दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगाना होगा. सीएम ने खाद्य पदार्थों में थूकना और पेशाब करने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर करती हैं. उन्होंने अधिकारियों का सख्त निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए की उत्तर प्रदेश में ऐसी घटना ना हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement