Advertisement

मायावती के जन्मदिन पर मिशन 2027 की शुरुआत करेगी BSP

बहुजन समाज पार्टी मायावती के जन्मदिन पर मिशन 2027 की शुरुआत करेगी. इस मिशन के जरिए बीएसपी यूपी में अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन को फिर से हासिल करने कोशिश करेगी. इस मिशन के जरिए पार्टी के पुराने नेताओं की वापसी की मुहिम भी चलाई जाएगी.

बसपा सुप्रीमो मायावती. (फाइल फोटो) बसपा सुप्रीमो मायावती. (फाइल फोटो)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 06 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:09 AM IST

बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश में अपनी खोई हुई जमीन को हासिल करने की जुगत में जुटी हुई है. इसी क्रम में अब बसपा ने घोषणा की है कि बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन के मौके पर 15 जनवरी को यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मिशन 2027 की शुरुआत करेगी.  

बताया जा रहा है कि बसपा सुप्रीमो जन्मदिन के दिन पार्टी उत्तर प्रदेश में 2027 मिशन की शुरुआत करेगी. ये मिशन विधानसभा के अगले चुनाव के लिए बसपा की कवायद है, जिसमें मार्च तक तेजी लाई जाएगी.

Advertisement

इस मिशन के जरिए बसपा यूपी में अपनी खोई हुई सियासी जमीन तलाशने और इसके लिए पार्टी के पुराने चेहरों की तलाश में वापसी की मुहिम चलाई जाएगी. साथ ही बामसेफ को फिर से एक्टिव किया जाएगा. जो कि बसपा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा. जिसके जरिए वह अपनी राजनीतिक जमीन को मजबूत करने की कोशिश करेगी.

इस मिशन के तहत बसपा यूपी के विभिन्न जिलों में अपनी राजनीतिक एक्टिविटी को भी बढ़ाएगी. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ग्रामीण, शहरी क्षेत्रों में लोगों से संपर्क करेंगे. और उनकी समस्याओं को भी सुनेंगे. इसके अलावा पार्टी नए चेहरों की भी तलाश करेगी जो जमीन पर बसपा को मजबूती दिला सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement