
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बीटेक और पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर जनसेवा केंद्र चलाने वाले गौरव ने गृहक्लेश से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि गौरव ने सल्फास की गोलियां खाकर जान दी. बैग से मिले तीन सुसाइड नोट में उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों को मौत का जिम्मेदार बताया.
गौरव की शादी दिसंबर 2023 में मुरादाबाद निवासी प्रिया से हुई थी. शादी के कुछ महीनों बाद से ही दोनों के बीच झगड़े होने लगे. इसी बीच गौरव का एक्सीडेंट हुआ, तो उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई. इस वजह से वह डिप्रेशन में चला गया और आखिरकार आत्महत्या कर ली.
पत्नी से प्रताड़ित होकर युवक ने की खुदकुशी
मृतक गौरव के बैग से तीन सुसाइड नोट मिले, जिसमें उसने जनवरी और फरवरी में लिखे नोट्स में पत्नी और ससुराल वालों को मौत का जिम्मेदार ठहराया. उसने लिखा कि मेरे हिस्से की संपत्ति पत्नी को न दी जाए.
गौरव के पिता के अनुसार, शादी के दो महीने बाद ही उसके ससुर ने दो लाख रुपये की मांग की थी. जब गौरव ने पैसे नहीं दिए, तो उसकी पत्नी शादी में मिले जेवर लेकर मायके चली गई थी. पंचायत के बाद जेवर वापस हुए, लेकिन गौरव की जिंदगी में तनाव बढ़ता गया.
मृतक के पिता की शिकायत पर केस दर्ज
गौरव की मौत के बाद उसके पिता ने पत्नी प्रिया, ससुर और साले के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने सुसाइड नोट को जांच में शामिल कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)